मुंबई: सलमान खान की सिकंदर का फैंस को बेसब्री से इंतजार है इसीलिए फैंस को फिल्म की हर एक अपडेट का इंतजार रहता है. अब हाल ही में फिल्म को लेकर एक ऐसा अपडेट मिला है जिसको जानकार भाईजान के फैंस खुश हो जाएंगे. दरअसल भाईजान की फिल्म में ईद के साथ ही होली पर बेस्ड भी एक स्पेशल सॉन्ग होगा. फिलहाल फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में चल रही है और 50% शूटिंग खत्म हो चुकी है. बाकी की शूटिंग रिपोर्ट्स के मुताबिक जनवरी में खत्म हो जाएगी.
दो चार्टबर्स्टर सॉन्ग होंगे फिल्म में
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिकंदर के मेकर साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक एआर मुरुगादॉस ने फिल्म में म्यूजिक के लिए प्रीतम को फाइनल किया है. इस फिल्म में ईद और होली पर बेस्ड 2 चार्टबर्स्टर होने वाले हैं. सलमान खान और रश्मिका मंदाना जल्द ही इन डांस नंबर्स को शूट करने वाले हैं. ईद के गाने में कव्वाली की झलक होगी वहीं होली का गाना भी जबरदस्त होगा जिसमें रोमांस और त्यौहार की झलक दिखाई जाएगी. दोनों गाने प्रीतम द्वारा कंपोज किए जाएंगे.