दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'सिकंदर' में सलमान खान को कौन देगा टक्कर, विलेन के लिए सामने आए इन 3 साउथ एक्टर के नाम - Salman Khan Sikandar Villain - SALMAN KHAN SIKANDAR VILLAIN

Salman Khan Sikandar Villain : सलमान खान की फिल्म सिकंदर के लिए इन तीन साउथ एक्टर का नाम सामने आया है. आपको किस एक्टर को सलमान खान के सामने बतौर विलेन देखना चाहते हैं?

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 25, 2024, 4:39 PM IST

मुंबई : सलमान खान अपनी एक्शन-ड्रामा फिल्म 'सिकंदर' से चर्चा में हैं. फिल्म में सलमान के साथ साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना लीड रोल में होंगी. फिल्म सिकंदर की शूटिंग अगले महीने यानि जून में शुरू होने जा रही है. सिकंदर भाईजान के फैंस के लिए ईद का तोहफा है. फिल्म ईद 2025 पर रिलीज होगी. सिकंदर को आमिरा खान के साथ फिल्म गजनी करने वाले डायरेक्टर एआर मुरुगोदास बना रहे हैं. अब सिकंदर के लिए विलेन की तलाश हो रही है. फिल्म सिकंदर के लिए तीन साउथ एक्टर का नाम सामने आ रहा है.

प्रकाश राज

साजिद नाडियाडवाला के प्रोड्क्शन हाउस में बन रही सिकंदर के लिए साउथ पट्टी के दर्शकों को खींचने के लिए फिल्म इन तीन साउथ एक्टर के नाम सामने आ रहे हैं. पहला इसमें प्रकाश राज, जो कि फिल्म वॉन्टेड में सलमान खान के साथ काम कर चुके हैं. सलमान और प्रकाश राज ने फिल्म वॉन्टेड से धमाका कर दिया था.

अरविंद स्वामी

प्रकाश के बाद फिल्म रोजा और बॉम्बे के एक्टर अरविंद स्वामी को नाम भी सामने आया है. अगर अरविंद का सिकंदर के लिए विलेन के लिए चुन लिए जाते हैं तो यह पहली बार होगा जब सलमान और अरविंद साथ में काम करेंगे.

कार्तिकेय गुम्माकोंडा

वहीं, आखिर में साउथ के नौजवान एक्टर कार्तिकेय गुम्माकोंडा का नाम सामने आया है. 31 साल के कार्तिकेय गुम्माकोंडा साल 2017 से तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और प्रेमथो मी कार्तिक, आरएक्स 100, बेदुरुलंका 2012 जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details