मुंबई: बॉलीवुड 'दबंग' स्टार सलमान खान शनिवार को मुंबई में 'धर्मवीर 2' के ट्रेलर लॉन्च में शामिल हुए. सुपस्टार ने स्टाइलिश लुक में इवेंट में एंट्री की. इवेंट में भाईजान के अलावा, दिग्गज एक्टर जितेंद्र और गोविंदा भी शामिल हुए थे.
सोशल मीडिया पर 'धर्मवीर 2' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट से सलमान खान के कई वीडियो सामने आए हैं. एक वीडियो में, सलमान खान 'धर्मवीर 2' के ट्रेलर लॉन्च में मेहमानों के साथ एनिमेटेड बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दिग्गज एक्टर जितेंद्र और एक्टर से राजनेता बने गोविंदा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद थे. इवेंट में पहुंचे 'भाईजान' ने सभी को गले लगाकर सम्मान दिया. इसके बाद सुपरस्टार को शॉल और फूलों गुलदस्ता देकर उन्हें सम्मानित किया जाता है. 'सिकंदर' ने मुस्कुराते हुए पैपराजी के लिए पोज दिए. ब्लैक टी-शर्ट और मैचिंग जींस में सलमान खा काफी डैपर लग रहे थे.