मुंबई :अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट बहुत जल्द शादी करने जा रहे हैं. इससे पहले कपल की बीती 5 जुलाई की रात को मुंबई के जियो सेंटर में संगीत सेरेमनी हुई थी. यहां, एक बार फिर अंबानी फैमिली के प्रोग्राम में बॉलीवुड स्टार्स का मेला लगा. इसमें बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी पहुंचे थे. सलमान खान ने एक बार फिर अंबानी फैमिली के प्रोग्राम में स्टेज पर परफॉर्म किया.
सलमान खान ने किया डांस
वहीं, सलमान खान को संगीत सेरेमनी की स्टेज पर अनंत अंबानी और जाह्नवी कपूर के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया और वीर पहाड़िया संग अपनी फिल्म के सॉन्ग 'ऐसा पहली बार हुआ 17-18 सालों में' पर जमकर डांस किया. अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी से सलमान खान के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
इसमें आप देख सकते हैं कि सलमान खान डैपर लुक में अपने ही अंदाज में स्टेज पर जमकर डांस कर रहे हैं. वहीं, सलमान खान के साथ अनंत अंबानी भी कुछ कम नजर नहीं आ रहे हैं.
संगीत सेरेमनी में पहुंचे ये स्टार्स
बता दें, अनंत और राधिका की संगीत सेरेमनी में ग्लोबल पॉप सिंगर जस्टिन बीबर को भी भुलाया गया था. यहां, जस्टिन बीबर ने जमकर अपनी परफॉर्मेंस से अंबानी फैमिली के गेस्ट का खूब मनोरंजन किया. संगीत सेरेमनी में सलमान खान, विक्की कौशल, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, शाहीन भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित, सारा अली खान, हार्दिक पांड्या और सूर्य कुमार यादव समेत कईं हस्तियां यहां पहुंची थीं.
बता दें, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी आगामी 12 जुलाई को होने जा रही है.