मुंबई:करीब 500 साल बाद रामलला की वापसी (22 जनवरी) हो चुकी है. देश भर में लोगों ने राम ज्योति जलाकर उत्साह के साथ महापर्व मनाया. राम नगरी अयोध्या में इस ऐतिहासिक दिन का गवाह बनने के लिए देश-दुनिया के तमाम दिग्गजों ने शिरकत की. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर और सुपरस्टार 'थलाइवर' रजनीकांत भी पहुंचे, जहां कैंपस में दोनों एक ही फ्रेम में कैद नजर आए. सचिन तेंदुलकर ने रजनीकांत के साथ एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, देखिए यहां.
WATCH: रामनगरी में सचिन तेंदुलकर ने ली रजनीकांत संग सेल्फी, फ्रेम में मुस्कुराते नजर आए दोनों लीजेंड - सचिन तेंदुलकर रजनीकांत
Sachin Tendulkar with Rajinikanth in Ayodhya : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अयोध्या पहुंचे सचिन तेंदुलकर ने सुपरस्टार रजनीकांत संग मुलाकात की और मुलाकात की खूबसूरत झलक भी दिखाई है, जिसमें एक ही फ्रेम में दोनों लीजेंड नजर आ रहे हैं.
![WATCH: रामनगरी में सचिन तेंदुलकर ने ली रजनीकांत संग सेल्फी, फ्रेम में मुस्कुराते नजर आए दोनों लीजेंड Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/23-01-2024/1200-675-20572236-thumbnail-16x9-image.jpg)
Published : Jan 23, 2024, 8:26 AM IST
एक ही फ्रेम में कैद हुए दो लीजेंड
बता दें कि सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर सचिन तेंदुलकर ने फैंस को झलक दिखाई है. अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर तेंदुलकर ने कैप्शन में लिखा 'अयोध्या में नए श्री राम मंदिर में आकर खुशी हुई, इसकी अद्भुत वास्तुकला यहां आने वाले किसी भी व्यक्ति को प्रभावित करने के लिए तैयार है'. 'श्री राम का आशीर्वाद पाकर बेहद खुश हूं'. इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग के साथ लिखा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा. शेयर्ड वीडियो में तेंदुलकर पहले मंदिर कैंपस की झलक दिखाते हैं, जिसमें हेलिकॉप्टर से फूलों की वर्षा होती नजर आ रही है. इसके बाद वह अपने बगल में बैठे रजनीकांत की ओर देखते हैं और फिर दोनों ही फ्रेम में देखकर मुस्कुरा देते हैं.
रामनगरी पहुंचे ये स्टार्स
अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में न केवल राजनीतिक बल्कि फिल्म, खेल और बिजनेस के साथ ही अन्य तमाम दिग्गज भी कार्यक्रम में शामिल होने के अयोध्या पहुंचे थे. खेल जगत से सचिन के अलावा, एमएस धोनी, विराट कोहली, रवींद्र जड़ेजा, वेंकटेश प्रसाद, मिताली राज के साथ ही अन्य खेल जगत के सितारे शामिल हुए. वहीं, फिल्म जगत की ओर से बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारे पहुंचे. इनमें कंगना रनौत से लेकर रजनीकांत, पवन कल्याण समेत अन्य स्टार्स का भी नाम शामिल है.