कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस: देश में रेप की घटना से टूटा सिंगर कुमार सानू का दिल, कहा- बेटों की परवरिश को बदलने की जरुरत - RG Kar Doctor Rape and Murder Case - RG KAR DOCTOR RAPE AND MURDER CASE
RG Kar Doctor Rape and Murder Case : देश में घट रही रेप की घटना से दिग्गज सिंगर सानू कुमार का दिल टूट गया है. आज, सिंगर ने सोशल मीडिया पर रेप की खबरों की तस्वीरें साझा करते हुए अपनी भावनाएं जाहिर की हैं.
मुबंई: कुमार सानू 90 के दशक के मशहूर सिंगर्स में से एक है. वे 90 के दशक के सुपरहिट गानों के लिए फेमस हैं. हाल ही में सिंगर ने सोशल मीडिया पर देश में घट रही रेप और मर्डर की घटना पर एक पोस्ट साझा किया है और इसे एक लंबे नोट के साथ जोड़ा है. इस पोस्ट के जरिए कुमार सानू ने समाज में बदलाव लाने की अपील की है.
बुधवार, 21 अगस्त को कुमार सानू ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर खबरों की एक सीरीज पोस्ट की. सिंगर ने टूट हुए दिल वाले इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा है, 'हर दिन, हम ऐसी खबरों के साथ जागते हैं जो हमारी आत्मा को झकझोर कर रख देती हैं. एक और बेटी, बहन या मां का बलात्कार हुआ. हमारे पुरुष, हमारे लड़के अपनी मानवता क्यों खो चुके हैं? हमारे समाज में ऐसी क्रूरता कैसे मौजूद हो सकती है?'
सिंगर ने नोट में आगे लिखा है, 'यह सिर्फ एक और हेडलाइन नहीं है - यह हमारे देश की अंतरात्मा पर एक गहरा दाग है. हम चुप नहीं रह सकते. इसे खत्म होना चाहिए. हमें अपने बेटों की परवरिश करने के तरीके को बदलने की जरूरत है, महिलाओं को देखने के तरीके को बदलने की ज़रूरत है. किसी भी महिला को कभी भी असुरक्षित महसूस नहीं करना चाहिए. किसी भी परिवार को कभी भी इस दर्द को नहीं सहना चाहिए.'
कुमार सानू ने लिखा है, 'हमें एक साथ खड़े होकर हर पीड़ित के लिए न्याय की मांग करनी चाहिए. हर खोई हुई आत्मा के लिए. बहुत हो गया. हमारी चुप्पी उन्हें मार रही है. आइए अपनी आवाज़ बुलंद करें - एक ऐसे भविष्य के लिए जहाँ महिलाएँ बिना किसी डर के रह सकें'. कुमार सानू ने इससे पहले कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस पर अपनी आवाज बुलंद की थी और पीड़िता के लिए न्याय की मांग की थीं.