दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

रेणुकास्वामी मर्डर केस: जेल में दर्शन से मिलने पहुंचे मां, पत्नी और बेटा, परिवार को देख एक्टर के छलक पड़े आंसू - Renukaswamy Murder Case

Renukaswamy Murder Case: रेणुकास्वामी मर्डर केस में जेल में बंद एक्टर दर्शन से मिलने उनकी मां, भाई, पत्नी और बेटा पहुंचे. जिनसे मिलने के बाद दर्शन भावुक हो गए.

Darshan
दर्शन (IANS)

By IANS

Published : Jul 1, 2024, 8:29 PM IST

मुंबई: रेणुकास्वामी मर्डर केस में एक्टर दर्शन जेल में बंद है.कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन की मां, भाई, पत्नी और बेटा सोमवार को बेंगलुरु शहर के बाहरी इलाके में परप्पना अग्रहारा के केंद्रीय कारागार में उससे मिलने पहुंचे. इस दौरान दर्शन अपनी फैमिली से मिलते हुए रो पड़े. पुलिस सूत्रों ने बताया कि दर्शन की मां मीना, भाई दिनकर, पत्नी विजयलक्ष्मी और बेटा विनीश सोमवार सुबह उससे मिलने आए.

मां और बेटे से मिलकर भावुक हो गए दर्शन

जेल में बंद एक्टर दर्शन से मिलने उनकी मां, भाई और बेटा मिलने गया. उनके मिलते ही एक्टर भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. दर्शन के भाई ने दोनों को सांत्वना दी. वहीं दूसरी तरफ दर्शन के परिवार को उससे मिलने की परमिशन देने के मामले से विवाद खड़ा हो गया. गौरतलब है कि दर्शन के परिवार ने पुलिस हिरासत में रहने के दौरान और जेल में शिफ्ट होने के बाद भी अब तक उससे मुलाकात नहीं की थी.

4 जुलाई तक हैं दर्शन हिरासत में

दर्शन, उनकी दोस्त पवित्रा गौड़ा और 15 अन्य को चित्रदुर्ग निवासी 33 वर्षीय रेणुकास्वामी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जांच में पता चला कि दर्शन के फैंस रेणुकास्वामी ने सोशल मीडिया पर पवित्रा गौड़ा को अपमानजनक संदेश भेजे थे. इसके चलते उसका अपहरण कर उसे बेंगलुरु लाया गया और एक शेड में उसकी हत्या कर दी गई. दर्शन चार जुलाई तक न्यायिक हिरासत में है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details