मुंबई: रेणुकास्वामी मर्डर केस में एक्टर दर्शन जेल में बंद है.कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन की मां, भाई, पत्नी और बेटा सोमवार को बेंगलुरु शहर के बाहरी इलाके में परप्पना अग्रहारा के केंद्रीय कारागार में उससे मिलने पहुंचे. इस दौरान दर्शन अपनी फैमिली से मिलते हुए रो पड़े. पुलिस सूत्रों ने बताया कि दर्शन की मां मीना, भाई दिनकर, पत्नी विजयलक्ष्मी और बेटा विनीश सोमवार सुबह उससे मिलने आए.
मां और बेटे से मिलकर भावुक हो गए दर्शन
जेल में बंद एक्टर दर्शन से मिलने उनकी मां, भाई और बेटा मिलने गया. उनके मिलते ही एक्टर भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. दर्शन के भाई ने दोनों को सांत्वना दी. वहीं दूसरी तरफ दर्शन के परिवार को उससे मिलने की परमिशन देने के मामले से विवाद खड़ा हो गया. गौरतलब है कि दर्शन के परिवार ने पुलिस हिरासत में रहने के दौरान और जेल में शिफ्ट होने के बाद भी अब तक उससे मुलाकात नहीं की थी.