मुंबई: एक्टर-कॉमेडियन कपिल शर्मा ने शनिवार को अपना लेटेस्ट कॉमेडी शो, 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' लॉन्च किया. इस एपिसोड में कपूर परिवार के सदस्य से नीतू, रणबीर और उनकी बहन रिद्धिमा शामिल हुए. शो के दौरान, उन्होंने रणबीर और आलिया की शादी पर चर्चा की, जिसमें 'एनिमल' एक्टर ने 'जूता चुराई' के बारे में एक कहानी साझा की.
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के दौरान शो के होस्ट कपिल शर्मा ने रणबीर से 'जूता चुराई' की रस्म में बड़ी रकम चुकाने की अफवाहों के बारे में पूछा. रणबीर ने अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि उन्होंने केवल मामूली रकम दी थी.
नीतू कपूर ने कहा कि उन्होंने कुछ नकद राशि की पेशकश की. इसके बाद रणबीर ने बताया कि कैसे आलिया की बहन ने शुरू में अच्छी खासी रकम मांगी थी, लेकिन उन्होंने इसे कुछ हजार तक सीमित कर दिया. अर्चना पूरन सिंह ने मामूली रकम पर हैरानी जताते हुए कहा, 'हजारों में. इतना कम.' इस पर रणबीर ने कहा, 'हां. शादी घर पर हुई. जूते अभी भी घर पर होंगे. चाहो तो ले लो.' बाद में सभी एक साथ हंसे.