दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: 'वो एक महान इंसान...' रणबीर कपूर ने PM मोदी की जमकर की तारीफ, जानें SRK से क्यों की तुलना - Ranbir Kapoor - RANBIR KAPOOR

Ranbir Kapoor Praises PM Modi: हाल ही में निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में रणबीर कपूर ने पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में अपने विचार शेयर किए. जब ​​निखिल ने उनसे पॉलीटिक्स के बारे में उनके विचार पूछे, तो रणबीर ने कहा कि हालांकि वह इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचते, प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी मुलाकात काफी अच्छी रही. आइए जानते हैं रणबीर ने पीएम मोदी के बारे में क्या कहा और उनकी तुलना शाहरुख के साथ क्यों की?

Ranbir Kapoor
रणबीर कपूर (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jul 28, 2024, 6:41 PM IST

Updated : Jul 28, 2024, 6:49 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर बहुत कम ही पॉलीटिक्स और अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ शेयर करते हैं लेकिन हाल ही निखिल कामथ के साथ हुए एक पॉडकास्ट में अपनी पर्सनल लाइफ के साथ ही पॉलिटिक्स के बारे भी खुलकर बात की. जब उनसे पॉलिटिक्स के बारे में अपने विचार शेयर करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपनी पीएम मोदी संग हुई मुलाकात का जिक्र किया. साथ ही उन्होंने शाहरुख खान का जिक्र भी अपनी इस बातचीत में किया. आइए जानते हैं पीएम मोदी संग रणबीर का एक्सपीरियंस कैसा रहा.

रणबीर ने की PM मोदी की जमकर तारीफ

पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान जब निखिल ने रणबीर से पूछा कि उनके पॉलिटिक्स के बारे में क्या विचार हैं तो रणबीर ने जवाब दिया, 'मैं पॉलिटिक्स के बारे में ज्यादा नहीं सोचता, लेकिन मैं पीएम मोदी के साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर करना चाहूंगा. दरअसल हम सभी - एक्टर और डायरेक्टर - 4 से 5 साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने गए थे. आप उन्हें टेलीविजन पर देखते हैं, आप देखते हैं कि वे कैसे बात करते हैं - वे एक बेहतरीन स्पीकर हैं, मुझे वह पल याद है जब हम बैठे थे और वे अंदर आए. उनमें एक अलग पॉजिटिव एनर्जी है. उन्होंने वहां मौजूद हर व्यक्ति से अलग-अलग और पर्सनल बातें कीं. उस समय मेरे पिता का इलाज चल रहा था उसके बारे में भी उन्होंने पूछा कि उनका इलाज कैसा चल रहा है. उन्होंने आलिया से किसी और चीज के बारे में बात की, विक्की कौशल से किसी और चीज के बारे में, करण जौहर से किसी और चीज के बारे में, ये एक बड़ी बात है.

शाहरुख से क्यों की तुलना

रणबीर ने यह भी कहा कि उन्होंने कई महान लोगों में यह खास बात देखी है. उन्होंने कहा, 'इस तरह का प्रयास, आप महान लोगों में देखते हैं, हालांकि उन्हें इसकी जरुरत नहीं होती लेकिन फिर भी वे करते हैं. जैसे शाहरुख खान और भी कई ऐसे अचीवर्स और महान लोग हैं जो ऐसा करते हैं, ऐसे कई महान लोग हैं. यह उनके बारे में बहुत कुछ कहता है. उनके अलावा निखिल कामथ ने भी पीएम की काफी तारीफ की और कहा कि हम उनसे काफी कुछ सीख सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jul 28, 2024, 6:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details