दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: सिल्वर शेरवानी, सिर पर सेहरा, फिर दूल्हा बने रणबीर, बारातियों संग स्टाइलिश कार में ली एंट्री, कहा- आलिया ने... - RANBIR KAPOOR

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर एक बार दूल्हा बने है. सिल्वर कलर की शेरवानी में एक्टर की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. देखे...

Ranbir Kapoor
दूल्हे के ड्रेस में रणबीर कपूर (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 14, 2024, 8:16 AM IST

नई दिल्ली: रणबीर कपूर ने मशहूर डिजाइनर तरुण तहिलियानी के शो 'बारात बाय तसवा' में हिस्सा लिया. रणबीर ने दूल्हे के रूप में स्टेज पर उतरे. अपने नए ग्रूम लुक में रणबीर ने शो में खूबसूरती बिखेर दी. डिजाइनर के कलेक्शन को देखने के बाद रणबीर ने आलिया भट्ट और अपनी शादी के दिन को याद किया.

रविवार, 13 अक्टूबर को फैशन शो में रणबीर ने ढोल और बारातियों के साथ स्टाइलिश कार में अपनी धमाकेदार एंट्री से शो में आग लगा दी. शो के बाद, मीडिया से बातचीत करते हुए रणबीर ने बताया कि कैसे सब कुछ आलिया ने प्लान किया था और उन्होंने बस उनको फॉलो किया था.

रणबीर ने अपने शादी के दिनों को याद करते हुए कहा, 'मेरी पत्नी ने सब कुछ प्लान किया था, मुझे बस उसके बताए गए रास्ते पर चलना था. हमारी शादी हमारे घर पर ही हुई थी. इसलिए, यह ज्यादा बिजी वाला समय नहीं था. और यह बिल्कुल परफेक्ट शादी थी. इस कलेक्शन में फिर से दूल्हा बनना वाकई अच्छा लग रहा है'.

रैंप पर, रणबीर सिल्क आइवरी शेरवानी और मैचिंग चूड़ीदार में काफी हैंडसम लग रहे थे. उनका ये लुक परफेक्ट इंडियन ग्रूम जैसा था. एक ट्रेडिशनल दूल्हे की तरह लग रहा था. शेरवानी पर हाथ से कढ़ाई की गई थी. सेक्विन के काम ने रणबीर के लुक को एक शाही अंदाज दिया.

आइवरी, पिंक मोजरी के जूते और कंधे पर सुंदर ढंग से लपेटे गए दुपट्टे के साथ रणबीर ने अपने दूल्हे के लुक को पूरा किया था. इस शानदार ग्रूम ड्रेस को कलरफुल स्टोन से सजी रेशमी आइवरी पगड़ी के साथ जोड़ा गया था, साथ ही एक व्हाइट मोती की एक्सेसरी भी थी. रणबीर के 'तू झूठी, मैं मक्का' के को-स्टार अनुभव सिंह बस्सी भी रनवे पर दिखाई दिए, उन्होंने दूल्हे के रूप में ब्लैक कलर का आउटफिट पहना था.

रणबीर कपूर का स्टेटमेंट (ANI)

रणबीर कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो 'ब्रह्मास्त्र' एक्टर संजय लीला भंसाली की आगामी परियोजना 'लव एंड वॉर' में आलिया के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा उनके झोली में नितेश तिवारी की 'रामायण' भी है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details