हैदराबाद: राम चरण ने अमेरिका में अपनी अपकमिंग फिल्म गेम चेंजर के प्री-रिलीज इवेंट में जबरदस्त डांस मूव्स से आग लगा दी. इवेंट में सुपरस्टार का धमाकेदार स्वागत हुआ. सुपरस्टार हाउसफुल ऑडिटोरियम में गए जहां उनके इंटरनेशनल फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया. जिसके बाद राम चरण ने अपने फैंस के लिए डांस भी किया और सबका एंटरटेनमेंट किया.
ऑडिटोरियम में 10,000 से ज्यादा फैंस
अमेरिका के डलास में ऑडिटोरियम में 10,000 से ज्यादा फैंस मौजूद थे. जो राम चरण के लिए तालियां बजा रहे थे और उनके साथ रा माचा माचा सॉन्ग पर वाइब कर रहे थे. गेम चेंजर का टीजर लखनऊ में एक ग्रैंड इवेंट में लॉन्च किया गया जिसमें राम चरण, कियारा आडवाणी, निर्देशक शंकर शामिल हुए. आरआरआर राम चरण की पिछली फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड्स बनाए थे और अब वे कियारा आडवाणी के साथ गेमचेंजर लेकर आ रहे हैं. जिसे शंकर निर्देशित कर रहे हैं. जिसको लेकर भी उनकी काफी उम्मीदें बंधी हुई है.
रा माचा माचा सॉन्ग पर किया डांस