WATCH: शादी के 3 हफ्ते बाद ही नई नवेली दुल्हन रकुल का वर्कआउट शुरू, पत्नी को देख जैकी बोले- वल्लाह हबीबी - Rakul Preet Singh Gym
Rakul Preet Singh Gym: शादी के बाद बॉलीवुड की नई नवेली दुल्हनिया रकुल प्रीत सिंह अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं. गुरुवार को एक्ट्रेस ने जिम से एक वीडियो अपलोड किया है, जिस पर उनके पति जैकी भगनानी की प्रतिक्रिया सामने आई है. देखें वीडियो...
मुंबई: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी के बाद अपने-अपने काम पर लौट आए हैं. साथ ही अपने फिटनेस पर फिर से ध्यान देना शुरू कर दिया है. रकुल प्रीत ने आज, 14 मार्च को सोशल मीडिया पर वर्कआउट करते हुए एक लेटेस्ट वीडियो अपलोड किया है, जिसे उनके पति-एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है और उस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
गुरुवार को रकुल प्रीत सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर जिम से एक वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'यदि आपको लगता है कि ट्रेनिंग कठिन है, तो उसे हारने का प्रयास करें. डेडलिफ्ट -65 किग्रा'. वीडियो में रकुल को जिम ड्रेस में डेडलिफ्ट करते हुए देखा जा सकता है. इसके अलावा वे जिम में अन्य इक्विपमेंट्स के साथ भी एक्सरसाइज करती दिखती हैं.
रकुल के लेटेस्ट पोस्ट पर उनके पति जैकी भगनानी, जो कि एक फिल्म मेकर और एक्टर भी हैं, का रिएक्शन भी आया है. जैकी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर रकुल का वीडियो साझा किया है और उनकी तारीफ करते हुए अपनी आगामी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के लेटेस्ट गाने 'वल्ला हबीबी' का जिक्र किया है. फिल्म मेकर ने कैप्शन में लिखा है, 'ओएमजी वल्ला हबीबी जैसी दिख रही हो'.
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने इसी साल 21 फरवरी को गोवा के शानदार होटल में शादी की. कपल ने परिवार, रिश्तेदार और इंडस्ट्री के कुछ खास दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए. कपल ने आनंद कारज (सिख विवाह) और सिंधी दो रीति-रिवाज के साथ शादी की. इसके बाद न्यूलीवेड कपल ने अपने डी-डे की झलक फैंस को दिखाई. नए सफर के लिए कपल को हर तरफ से शुभकामनाएं और आशीर्वाद मिला.