हैदराबाद :प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ रही है. प्रभास के फैंस, फिल्म क्रिटिक्स और ट्रेड एनालिस्ट को कल्कि 2898 एडी का बेसब्री से इंतजार था. फिल्म बीती 27 जून को रिलीज हुई और आते ही छा गई. कल्कि 2898 एडी को दर्शक, क्रिटिक्स और ट्रेड एनालिस्ट ने पास कर दिया है. वहीं, कई सुपरस्टार ने भी कल्कि 2898 एडी को देख अपना रिएक्शन दिया है. कल्कि 2898 एडी की चारों ओर से तारीफ सुन अब साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने भी इसे देख डाला है. कल्कि 2898 एडी देखने के बाद 'थलाइवा' ने सोशल मीडिया पर आकर अपना रिएक्शन दिया है.
रजनीकांत ने किया फिल्म का रिव्यू
कल्कि 2898 एडी देखने के बाद रजनीकांत ने आज 29 जून की सुबह अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया है. 'थलाइवा' ने अपने एक्स पोस्ट में फिल्म और इसकी पूरी टीम को बधाई देने के साथ-साथ तारीफ भी की है. रजनीकांत ने लिखा है, 'मैंने कल्कि 2898 ए़डी देख ली, क्या महान फिल्म है, नाग अश्विन इंडियन सिनेमा को अलग लेवल पर लगे गए हैं, मेरे प्रिय मित्र अश्वनी दत्त, अमिताभ बच्चन, प्रभास, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और कल्कि की पूरी टीम को मेरी ओर से हार्दिक बधाईयां, मुझे फिल्म के पार्ट 2 का इंतजार है, भगवान आपको आशीष दें'.
रजनीकांत का वर्कफ्रंट
साल 2023 में फिल्म जेलर से कमबैक करने के बाद रजनीकांत अब इस दशहरा 2024 के मौके पर अपनी एक्शन ड्रामा फिल्म वेट्टैयन लेकर आ रहे हैं. फिल्म वेट्टैयन को टीजे ज्ञानवेल ने डायरेक्ट किया है और फिल्म 10 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. इसके बाद रजनीकांत साउथ सिनेमा के नौजवान डायरेक्टर लोकेश कनगराज की एक्शन-ड्रामा फिल्म 'कूली' लेकर आएंगे.