'वेट्टैयन' के ऑडियो लॉन्च पर पॉलिटिकल सवाल पर भड़के रजनीकांत, बोले- मैं तुमसे कह चुका हूं.... - Rajinikanth - RAJINIKANTH
Vettaiyan Audio Launch: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की 'वेट्टैयन' रिलीज के लिए तैयार है उसके पहले मेकर्स ने फिल्म के ऑडियो लॉन्च इवेंट का आयोजन किया. ऑडियो लॉन्च पर कुछ ऐसा हुआ जिस पर रजनीकांत थोड़े नाराज हो गए. आइए जानते हैं क्या है मामला?
मुंबई:सुपरस्टार रजनीकांत 'वेट्टैयन' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं, जो इस साल अक्टूबर में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. हाल ही में फिल्म के ग्रैंड ऑडियो लॉन्च से पहले एक्टर कथित तौर पर पैपराजी से तब उलझ गए जब उसने उनसे पॉलिटिकल सवाल पूछने की कोशिश की. सवाल पूछने पर थलाइवर नाराज हो गए और उन्होने इसका जवाब देने से मना कर दिया. थलाइवर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिस पर नेटिजन्स रिएक्शन दे रहे हैं.
रजनीकांत का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
रजनीकांत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह पॉलिटिकल सवाल पूछे जाने पर थोड़ा नाराज हो गए. वायरल क्लिप में सुपरस्टार और पैपराजी के बीच हुई बातचीत कैद हो गई. जब वह चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंच रहे थे, पैपराजी की भीड़ ने उनसे वेट्टैयन के बारे में जानकारी लेनी चाही. पैपराजी ने पूछा वेट्टैयन के ऑडियो लॉन्च में कौन-कौन शामिल होने जा रहा है इस पर वह जवाब देते हैं मुझे नहीं पता है सर.
इस पॉलिटिकल सवाल पर भड़के रजनीकांत
रजनीकांत पहले तो काफी शांत दिखाई देते हैं, वे वहां मौजूद सभी लोगों का अभिवादन करते हैं जिसके बाद रिपोर्टर उनसे फॉर्मर एक्टर और DMK अध्यक्ष उदयनिधि स्टालिन का जिक्र करते हुए सवाल करता है. वह कथित तौर पर पूछता है, 'सर, उदयनिधि स्टालिन के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने की उम्मीद है, आपका क्या विचार है?' उस समय, सुपरस्टार एक पल के लिए अपना आपा खो देता है और जवाब देते हैं, 'मुझसे राजनीतिक सवाल मत पूछो. मैंने आपको पहले भी कहा है.
सुपरस्टार की अपकमिंग फिल्म वेट्टैयन है जो साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इसका निर्देशन टी जे ज्ञानवेल कर रहे हैं जबकि बी किरुथिका स्टोरी राइटर हैं. कलाकारों में रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, फहद फासिल, राणा दग्गुबाती, मंजू वारियर, रितिका सिंह और दुशारा विजयन शामिल हैं. सुभास्करन अलीराजा लाइका प्रोडक्शंस के बैनर तले फिल्म का निर्माण कर रहे हैं. वहीं अनिरुद्ध रविचंदर ने इसका म्यूजिक दिया है. फिल्म 10 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है.