हैदराबाद :जेलर जैसी एक्शन ड्रामा ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद साउथ सुपरस्टार रजनीकांत एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने आ रहे हैं. रजनीकांत की अपमकिंग एक्शन ड्रामा फिल्म थलाइवर 171 का टाटल कूली है. बीती 22 अप्रैल को फिल्म के नाम के एलान के साथ रजनीकांत के एक्शन से पैक्ड टीजर भी छोड़ा गया. फिल्म कूली का टीजर आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. थलाइवा के फैंस को उनकी इस फिल्म की रिलीज डेट के एलान का इंतजार है. इससे पहले रजनीकांत को लेकर बड़ी खबर आई है. गौरतलब है कि साउथ सुपरस्टार ने फिल्म के लिए तकरीबन 300 करोड़ बतौर फिल्म चार्ज किए हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो रजनीकांत ने लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बन रही फिल्म के लिए बतौर फीस मोटी रकम वसूली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो थलाइवा ने फिल्म के लिए 260 से 280 करोड़ रुपये बतौर फीस लिए हैं. अगर ऐसा वाकई में हुआ है तो रजनीकांत पूरे एशिया में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले तमिल सुपरस्टार बन जाएंगे. लेकिन इस पर अभी कूली के मेकर्स ने पुष्टि नहीं की है.
बता दें, रजनीकांत को फिल्म जेलर के लिए 210 करोड़ बतौर फीस मिले थे. वहीं, शाहरुख खान ने जवान के लिए 200 करोड़ और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर कपूर रामायण के लिए 275 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं. वहीं, अब रजनीकांत फीस के यह सभी रिकॉर्ड तोड़ने जा रहे हैं.
धांसू निकला कूली का टीजर