हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी मास एक्शन ड्रामा फिल्म पुष्पा 2 द रूल से वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रहे हैं. 'पुष्पा 2' ने ग्लोबली 1300 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इधर, अल्लू अर्जुन फिल्म की अपार कमाई से भी खुश होकर अंदर से दुखी हैं. अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 के पेड प्रीव्यू पर हुई एक महिला की मौत से एक्टर अंदर से टूट चुके हैं और मृतक महिला के परिवार की हरसंभव मदद का एलान कर चुके हैं. अब अल्लू अर्जुन ने इस बाबत एक और क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है.
पुष्पा 2 और अल्लू अर्जुन केस
बता दें, पुष्पा 2 का बीती 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर पर अल्लू अर्जुन भी पहुंचे थे. जहां एक्टर को देख उनके फैंस बेकाबू हो गए. अल्लू अर्जुन को देखने पहुंची ऑडियंस की भीड़ में रेवती नामक महिला फंस गई और दम घुटने से उनकी मौत हो गई है. महिला अपने पति और बच्चों के साथ फिल्म पुष्पा 2 देखने संध्या थिएटर पहुंची थीं. वहीं, इस बाबत अल्लू अर्जुन को कोर्ट जाना पड़ा और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का कोर्ट ने आदेश जारी किया था. वहीं, अल्लू अर्जुन को सुनवाई वाले दिन ही कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई थी, जिसके बाद अल्लू अर्जुन की फैमिली और फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई थी, लेकिन एक्टर अभी भी मन ही मन दुखी हैं.
अल्लू अर्जुन का क्रिप्टिक पोस्ट
अल्लू अर्जुन ने रिहा होने के बाद अपने इंस्टाग्राम पर बीती रात एक पोस्ट जारी किया है, जिसमें एक्टर ने लिखा है, मैं अभी भी श्रीतेज (भगदड़ में घायल मृतक महिला का बेटा) के लिए चिंतित हूं, जिसका इलाज चल रहा है, जो दुर्भाग्यवश एक घटना का शिकार हो गया, कानून प्रोजिसर के चलते मुझे इनकी फैमिली और बच्चे से मिलने से मना किया गया है, लेकिन मेरी प्रार्थनाए आपके साथ हैं और मैं आपके पूरे इलाज और फैमिली की जरूरतों के लिए प्रतिबद्ध हूं, मैं आपके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं, मैं आपके परिवार से मिलने के लिए तैयार हूं'.