उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / entertainment

देहरादून पहुंचे पंजाबी सिंगर परमिश वर्मा, UPL में दी धमाकेदार परफॉर्मेंस, कूल लुक से जीता फैंस का दिल - Singer Parmish Verma In Dehradun - SINGER PARMISH VERMA IN DEHRADUN

Parmish Verma In UPL Closing Ceremony उत्तराखंड प्रीमियर लीग के फाइनल मैच से पहले देहरादून स्टेडियम में पंजाबी सिंगर परमिश वर्मा ने अपनी परफॉर्मेंस से फैंस को दीवाना बनाया.

Parmish Verma In UPL Closing Ceremony
देहरादून पहुंचे पंजाबी सिंगर परमिश वर्मा (PHOTO-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 22, 2024, 9:52 PM IST

Updated : Sep 22, 2024, 9:58 PM IST

देहरादून:राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को उत्तराखंड प्रीमियर लीग के क्लोजिंग सेरेमनी में म्यूजिकल कंसर्ट आयोजित किया गया. जहां गढ़वाली लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी और अनिल बिष्ट के परफॉर्मेंस के बाद पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर परमिश वर्मा ने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस दी.

उत्तराखंड प्रीमियर लीग के ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सिंगर बी प्राक ने अपनी आवाज से धमाल मचाया था. इसके अलावा भोजपुरी सिंगर मनोज तिवारी और गेस्ट अपीयरेंस में मशहूर एक्टर सोनू सूद मौजूद रहे थे. वहीं रविवार को क्लोजिंग सेरेमनी में पंजाबी सिंगर परमिश वर्मा मौजूद रहे. खास बात है कि परमिश वर्मा खुद ही अपनी टोयोटा लैंड क्रूजर कार ड्राइव कर चंडीगढ़ से देहरादून पहुंचे. परमिश वर्मा ने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम में स्टोरी के जरिए शेयर भी की.

देहरादून पहुंचे पंजाबी सिंगर परमिश वर्मा (VIDEO-ETV Bharat)

अपने फोन से बनाई फैंस की वीडियो, चस्मा उठाकर दिया:पंजाबी सिंगर परमिश वर्मा की देहरादून में परफॉर्मेंस देखने लायक थी. पंजाबी सिंगर परमिश वर्मा का क्रेज ग्राउंड में पहुंचने से पहले ही उनके फैंस में नजर आ रहा था. आलम ये था कि जैसे ही परमिश वर्मा की लैंड क्रूज कार ने स्टेडियम में एंट्री ली, स्टेडियम में बैठे उनके फैंस बेहद जोश में आ गए. फैंस का जोश देखकर सिंगर परमिश वर्मा ने खुद अपना फोन निकाला और अपने फैंस की वीडियो बनाई. उन्होंने वीडियो को इंस्टाग्राम के स्टोरी पर शेयर भी किया है.

परमिश वर्मा का क्रेज ग्राउंड पर इतना ज्यादा था कि उनके मंच पर आने से पहले ही उनके फैंस चिल्लाने लगे और उन्होंने भी एक छोटी सी कोशिश अपने फैंस से मिलने की. इस दौरान एक फैंस का चश्मा नीचे गिर गया जिसे खुद परमिश वर्मा ने उठाकर उसे वापस किया. परमिश वर्मा लगातार अपने फ्रेंड्स के नजदीक जाते नजर आए.

ये भी पढ़ेंःUPL में गूंजी 'उत्तराखंडियत', गढ़रत्न नेगी दा ने बताया भावनाओं की जीत, पांडवाज ने भी कही दिल की बात

Last Updated : Sep 22, 2024, 9:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details