मुंबई : बॉलीवुड का खूबसूरत कपल पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा बीती 15 मार्च को शादी के बंधन में बंध गया. कपल ने गुरुग्राम के आईटीसी भारत ग्रैंड में करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों के बीच सात फेरे लिए. वहीं, आज 16 मार्च को कपल ने अपनी शादी की पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दी हैं. अब कपल को शादी की बधाईयों का तांता लगा हुआ है.
पिंक-ग्रीन रंग के जोड़े में खूब जंचा कपल
बता दें, कृति खरबंदा ने अपनी शादी के लिए पिंक रंग का शादी का जोड़ा चुना. शादी के पिंक रंग के जोड़े में कृति बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. कृति ने पिंक रंग का चूड़ा पहना है. नथनी के साथ मांग टीका भी लगाया है. वहीं, गले में बड़ा सा हार भी पहना है. कृति ने लहंगे के साथ अपनी जूलरी गोल्डन रंग की पेयर की है.
वहीं, बात करें दूल्हे राजा पुलकित सम्राट की तो उन्होंने ग्रीन रंग की खूबसूरत कढ़ाईदार शेरवानी पहनी हुई है और मैचिंग का शेहरा भी सिर पर सजाया हुआ है. पुलकित ने बाएं हाथ में स्टोन रिंग भी डाली हुई है. पिंक और ग्रीन रंग के जोड़े में पुलकित और कृति की जोड़ी बेहद खूबसूरत दिख रही है.