मुंबई :बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों फैमिली वेकेशन पर है. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने सोशल मीडिया पर अपने फैमिली वेकेशन की तस्वीरों से हंगामा मचा दिया है. प्रियंका, निक और मालती साउथ फ्रांस में हॉलीडे इन्जॉय कर रहे हैं. यहां से प्रियंका चोपड़ा की बिकिनी में हॉट तस्वीरें सामने आई हैं. प्रियंका और निक के बीच कई रोमांटिक पोज भी देखे जा रहे हैं. निक और प्रियंका की तस्वीरों पर कई लाइक भी आ रहे हैं.
बता दें, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस का फोटो डंप में सबसे पहले स्मोकी हॉट तस्वीरों से होती हैं. इसमें प्रिंयका चोपड़ा पति निक के साथ बिकिनी में कहर ढा रही है. यह तस्वीरें एक यॉच की हैं, जिस पर मालती खेलती हुई भी दिख रही हैं.
इन तस्वीरों को शेयर कर प्रियंका चोपड़ा ने लिखा है, बुक के लिए पक्का है, मेरी जिंदगी के प्यार के साथ खूबसूरत पल, अब जानें को तैयार'. वहीं, निक ने ग्लोबल स्टार वाइफ प्रियंका चोपड़ा के साथ अपनी खूबसूरत और रोमांटिक तस्वीरों को शेयर किया है. इसमें निक-प्रियंका के बीच खूबसूरत केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. इन तस्वीरों को शेयर कर निक ने लिखा है, सपना.
प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो देसी गर्ल ने अभी द ब्लफ की शूटिंग खत्म की है. प्रियंका ने इस फिल्म की शूटिंग ऑस्ट्रेलिया में खत्म की है. प्रियंका चोपड़ा को पिछसी बार रॉम-कॉम फिल्म लव अगेन में देखा गया था. अब एक्ट्रेस फिल्म हेड ऑफ स्टेट में दिखेंगी. फिल्म में इदरिस एल्बा और जॉन सेना अहम रोल में होंगे.