दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

माधुरी दीक्षित की डुप्लीकेट एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के काले सच से हटाया पर्दा, बतौर लीड एक्ट्रेस बीच में ही छोड़ दी थी शाहरुख खान की 'यस बॉस' - NIKI ANEJA WALIA

माधुरी दीक्षित की इस डुप्लीकेट एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के काले सच से पर्दा हटाया है. शाहरुख खान की 'यस बॉस में पहले यही एक्ट्रेस थीं.

Niki Aneja Walia
निकी वालिया (IANS/Film Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 21, 2024, 10:45 AM IST

Updated : Nov 21, 2024, 11:42 AM IST

हैदराबाद : शाहरुख खान और जूही चावला स्टारर फिल्म 'यस बॉस' (1997) एक सुपरहिट फिल्म है. फिल्म का निर्देशन अजीज मिर्जा ने किया था. फिल्म में शाहरुख खान और जूही चावला की जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिला था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म 'यस बॉस' के लिए जूही चावला पहली च्वॉइस नहीं थी. दरअसल, इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस निकी अनेजा वालिया को कास्ट किया गया था. निकी वालिया को बहुत कम लोग जानते हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती के चर्चे पूरे देश में हुए थे. निक्की को माधुरी दीक्षित का डुप्लीकेट कहा जाता है. निकी वालिया ने एक इंटरव्यू में अपनी लाइफ से जुड़े दिलचस्प और बॉलीवुड पर शॉकिंग खुलासे किए हैं.

कौन हैं निक्की अनेजा?

पहले आपको बता दें, निकी वालिया एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह की ननद और परमीत सेठी की कजिन हैं. निक्की ने अनिल कपूर की फिल्म मिस्टर आजाद से बॉलीवुड में कदम रखा था और इसके बाद निकी ने शाहरुख खान के साथ फिल्म यस बॉस साइन की थी. फिल्म येस बॉस साइन करने के बाद निकी को डेढ़ लाख रुपये बतौर फिल्म मिले थे और फिल्म की कुछ शूटिंग भी की थी. फिर निकी ने क्यों छोड़ीं यस बॉस?

बॉलीवुड का काला सच ?

इसी इंटरव्यू में निकी ने बॉलीवुड के काले सच से पर्दा हटाया और बताया कि उनके पिता ने उन्हें फिल्मों में जाने से मना किया था. वहीं, एक दिन पहलाज निहलानी ने उन्हें बुलाया. निकी के पहुंचते ही थोड़ी देर में सेट पर अनिल कपूर भी उनकी बगल में आकर खड़े हो गये. अनिल ने कहा हाय निकी और एक्ट्रेस शॉक्ड हुईं और पहलाज से पूछा यह मेरा नाम कैसे जानते हैं, तो पहलाज ने कहा यही आपका हीरो है, निकी कुछ समझ नहीं पाई और अनिल कपूर के साथ फिल्म करने के लिए राजी हो गई. इसके बाद फिल्म मिस्टर आजाद बनी. वहीं, निक्की ने बताया कि डायरेक्टर ने उन्हें डिस्ट्रीब्यूर के साथ डिनर करने को कहा. निकी सहमी और कहा कि मेरी क्या जरूरत है, लेकिन निकी को जाना पड़ा और निकी ने बताया कि डिस्ट्रीब्यूटर वहां कैसी-कैसी बात कर रहे थें.

क्यों छोड़ीं शाहरुख खान की यस बॉस?

वहीं, निकी येस बॉस साइन कर चुकी थी और फिर कुछ ही दिनों के बाद उनके पिता की मौत हो गई. निकी को अपने पिता की कही बातें याद आई कि इंडस्ट्री लड़कियों के लिए सेफ नहीं है. पिता को याद कर मायूस हुईं निकी को डिस्ट्रीब्टूयर संग डिनर पर होने वाली बातें याद आईं और एक्ट्रेस ने यस बॉस छोड़ दी और शाहरुख खान ने उन्हें ऐसा करने से मना भी किया था, लेकिन निकी ने फीस के पैसे वापस दिए और टीवी इंडस्ट्री में चली गई थीं.

रात 12 बजे निक्की से मिलने पहुंचे थे शाहरुख

टीवी इंडस्ट्री में निक्की ने कई शोज किए और शो घरवाली-ऊपरवाली की शूट के दौरान कार वाले सीन में उनका रियल में एक्सीडेंट हो गया और वह बुरी तरह जख्मी हो गई. वहीं, शाहरुख खान रात 12 बजे निकी से मिलने अस्पताल पहंचे और निकी के बाल सहलाते हुए शाहरुख ने कहा, 'निकी मैं हूं शाह, और कार में जो ड्राइवर था, वो अनट्रेंड था, यह सुनकर निक्की हैरान हो गई. वहीं, शाहरुख ने बताया कि देवदास के सेट पर भी ऐसे ही ड्राइवर को लाया गया था.

माधुरी बनकर दिया ऑटोग्राफ

वहीं, निकी ने बताया कि उन्हें अकसर माधुरी दीक्षित का डुप्लीकेट कहा जाता रहा है. वहीं, निकी ने बताया कि कई लोग उन्हें माधुरी समझकर ऑटोग्राफ मांगने लगे थे और एक्ट्रेस ने दिए भी. एक्ट्रेस इस बात से खुश थी कि लोग उन्हें माधुरी दीक्षित जितना खूबसूरत समझते हैं

निकी अनेजा का वर्कफ्रंट

निकी ने मिस्टर आजाद के बाद फिल्मों साइड रोल करने शुरू कर दिए थे. इसमें मोहरे, चॉकलेट, शानदार, लुप्त, गिल्टी, वर्जिन भानूप्रिया, ट्यूसडे एंड फ्राइडे, तारा बनाम बिलाल, डबल एक्सल, नीयत जैसी फिल्में शामिल हैं. वहीं, टीवी में निकी ने बात बन जाए, सी हॉक्स, अंदाज, दास्तान, आखिर कौन, सहर, समंदर, पिया बिना, घरवाली ऊपरवाली, अस्तित्व एक प्रेम कहानी, प्यार का घर, घर एक सपना, क्लाउड 9, दिल संभल जरा जैसे शो शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:

WATCH: स्टारडम से सफल बिजनेस तक, ग्लोबल फ्रेट समिट में शाहरुख खान ने दिया सक्सेस मंत्र

शाहरुख खान ने बेटे आर्यन खान की डेब्यू सीरीज का किया एलान, कंगना रनौत ने कहा, फिल्मी बच्चे...

Last Updated : Nov 21, 2024, 11:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details