मुंबई : बॉलीवुड की रकुल प्रीत सिंह और जैकी भागनानी की खूबसूरत जोड़ी अब अपनी शादीशुदा जिंदगी को इन्जॉय कर रहे हैं. कपल अब गुवाहटी के कामाख्या मंदिर पहुंचा है. कपल ने यहां अपनी फैमिली के साथ मां कामाख्या के दर्शन करने पहुंचा है. यहां से कपल ने अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इन तस्वीरों में कपल को देसी लुक में देखा जा रहा है.
फैमिली संग कपल ने किए दर्शन
बता दें, बीती 21 फरवरी को गोवा में शाही शादी रचाने के बाद रकुल-जैकी अपनी फैमिली के साथ गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर के दर्शन करने पहुंचे. रकुल और जैकी मंदिर से आईं तस्वीरों में श्रद्धालु बने भक्ति में डूबे दिख रहे हैं. इन तस्वीरों को रकुल-जैकी दोनों ने ही अपनी-अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. साथ ही बताया है कि वह कामाख्या मंदिर में अपनी फैमिली के साथे हैं.
भक्ति में डूबे दिखा कपल