मुंबई :रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने हाल ही में शादी कर अपना घर बसाया है. रकुल-जैकी ने बीती 21 फरवरी को गोवा में अपनी ड्रीमी वेडिंग को अंजाम दिया था और फिर फैंस संग अपनी शादी की तस्वीरों को शेयर किया. कपल को सेलेब्स और उनके फैंस ने जीवन की नई शुरुआत के लिए जमकर बधाई भी दी थी. न्यूलीवेड्स कपल अब अपनी नई शादीशुदा जिंदगी को खुलकर इन्जॉय कर रहा है. कपल ने अपनी रिलेशनशिप के एलान के तीन साल बाद शादी रचाई थी.
इस दौरान कपल को कई बार सवाल सुनने को मिला था कि वे कब शादी रचा रहे हैं. खैर अब कपल सदा के लिए एक हो चुका है और अब रकुल-जैकी ने सोशल मीडिया पर मिलकर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रकुल जैकी अपनी प्रोड्क्शन हाउस में बनी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के पार्टी सॉन्ग 'मस्त मलंग झूम' पर जमकर थिरक रहे हैं.
रकुल जैकी ने यह वीडियो आज 4 मार्च को अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रकुल और जैकी ब्लैक कलर कॉस्ट्यूम में फुल ट्विनिंग में दिख रहे हैं और जमकर नाच रहे हैं. कपल का एक-एक स्टेप मैच कर रहा है. वहीं, कपल के चेहरे पर अलग ही लेवल की रौनक दिख रही है.