हैदराबाद: मुंबई की एक्ट्रेस कादंबरी जेठवानी एक रेप केस के मामले के लिए विजयवाड़ा (हैदराबाद) पहुंची है. पुलिस के सामने पेश होने के लिए उन्हें विजयवाड़ा आना पड़ा है. वह पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करेंगी. इस मामले में तथ्यों का पता लगाने के लिए एसीपी श्रवंतिराय की अध्यक्षता में एक विशेष टीम गठित की गई है. कादंबरी जटवानी से उनकी जानकारी ली जाएगी. दूसरी ओर, जांच अधिकारी मुंबई एक्ट्रेस के खिलाफ दर्ज जालसाजी मामले की भी जांच करेंगे.
सरकार ने इस मामले में तथ्यों का पता लगाने के लिए पहले ही एसीपी श्रवंतिराई की अध्यक्षता में एक विशेष टीम का गठन किया है. इंवेस्टिगेटर श्रावंती राय मुंबई एक्ट्रेस से पूछताछ करेंगी. जांच अधिकारी इसी तरह दर्ज फर्जीवाड़े के मामले की जांच करेंगे. मालूम हो कि इस मामले में आईपीएस की संलिप्तता के आरोप लगे हैं. जांच अधिकारी श्रावंती रॉय पहले ही पीड़िता से बात कर चुकी हैं.
इस बीच मुंबई फिल्म एक्ट्रेस से छेड़छाड़ का मामला दिन-ब-दिन तूल पकड़ता जा रहा है. सरकार पहले ही इस मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे चुकी है. इस मामले से जुड़े हर पहलू की जांच की जाएगी. पुलिस अभी से ही इस बारे में ब्योरा जुटा रही है. संभावना है कि जांच के तहत जरूरत पड़ने पर पुलिस टीमें मुंबई भी जाएंगी.
क्या है मामला?
जगन सरकार के दौरान वाईएसआरसीपी नेताओं और कुछ आईपीएस अधिकारियों ने मुंबई की एक एक्ट्रेस को परेशान किए जाने के मामले में नई बातें सामने आ रही हैं. आलोचना यह है कि एक्ट्रेस और उसके माता-पिता के खिलाफ विजयवाड़ा में इलीगल केस दर्ज किया गया, ताकि जेएसडब्ल्यू कंपनी के चेयरमैन सज्जन जिंदल के खिलाफ मुंबई में दर्ज रेप केस को निपटाया जा सके.