नई दिल्ली:नेशनल फिल्म अवार्ड्स सेरेमनी में आज 8 अक्टूबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू ने इंडियन सिनेमा में शानदार योगदान के चलते दिग्गज एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती को सिनेमा के प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के अवार्ड से नवाजा है. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसका हाल ही में एलान किया था. बता दें, नेशनल फिल्म अवार्ड्स में साल 2022 में रिलीज हुई फिल्मों और एक्टर्स को सम्मानित किया गया है.
वहीं, सिनेमा में तकरीबन पांच दशक से राज कर रहे मिथुन को दादासाहेब पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. मिथुन सेरेमनी में खुद इस प्रतिष्ठित अवार्ड को लेने पहुंचे थे. मिथुन ने दादासाहेब पुरस्कार लेने के बाद राष्ट्रपति के प्रति आभार व्यक्त किया.
नेशनल अवार्ड की जीत से की शुरुआत
बॉलीवुड के पहले 'डिस्को डांसर' मिथुन चक्रवर्ती इंडियन सिनेमा में 48 साल से एक्टिव हैं. तकरीबन पांच दशक के अपने फिल्मी करियर में मिथुन ने कई हिट और फ्लॉप फिल्में भी दी हैं. साल 1976 में फिल्म 'मृगया' से मिथुन ने सिनेमा को गले लगाया था. इस फिल्म से उन्हें नेशनल अवार्ड मिला था और साथ ही बंगाल फिल्म जर्नलिस्ट एसोसिएशन अवार्ड्स में बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला था.
फ्लॉप फिल्मों के बाद ही हिट हैं मिथुन दा