दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

मेट गाला 2024 में छाईं ईशा अंबानी, 10 हजार घंटों में तैयार हुआ मुकेश अंबानी की बेटी का साड़ी वाला गाउन, जानें इसकी खासियत - Met Gala 2024 - MET GALA 2024

Met Gala 2024 : मेट गाला 2024 में एक बार फिर भारतीय सुंदरियां अपनी खूबसूरत का जलवा दिखा रही हैं. यहां देश के धनी बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने भी अपना जलवा दिखाया.

Met Gala 2024 Isha Ambani
Met Gala 2024 Isha Ambani (Met Gala 2024 Isha Ambani (Anaita Shroff Adajania Instagram- IMAGE))

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 7, 2024, 9:48 AM IST

Updated : May 7, 2024, 10:24 AM IST

मुंबई :दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट मेट गाला की एक बार फिर महफिल सजी है. मेट गाला 2024 इस बार प्रकृति का संदेश दे रहा है और इसलिए इसकी थीम 'द गार्डन ऑफ टाइम' है. यहां तकरीबन सभी सुंदरियां फ्लोरल लुक कॉस्ट्यूम में अपना जलवा दिखा रही हैं. भारत की ओर से बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस आलिया भट्ट, मोना पटेल, नताशा पूनावाला के साथ-साथ मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी यहां शामिल हैं. ईशा ने इंडियन फैशन डिजाइनर राहुल मिश्रा द्वारा तैयार साड़ी वाला गाउन पहना है, जो इवेंट की थीम 'द गार्डन ऑफ टाइम' पर बेस्ड है. ईशा अंबानी के इस साड़ी वाले गाउन को तैयार में होने में 10 हजार घंटे का समय लगा है. आइए जानते हैं आखिर क्या है ईशा अंबानी के साड़ी वाले गाउन की खासियत.

10000 घंटे में तैयार हुआ कॉस्ट्यूम

इंडियन फैशन डिजाइनर राहुल मिश्रा और अनीता श्रॉफ अडजानिया ने मेटा गाला 2024 के लिए ईशा अंबानी का कॉस्ट्यूम तैयार किया है. वहीं, खुद अनीता और राहुल ने ईशा की मेट गाला के रेड कार्पेट से तस्वीरें शेयर कर इसकी खासियत के बारे में बताया है. ईशा अंबानी का यह साड़ी वाला पूरा गाउन कढ़ाईदार है और फूलों से भरा पड़ा है. अनीता ने बताया है कि मेट गाला 2024 की थीम द गार्डन ऑफ टाइम पर बेस्ड यह गाउन है, जिसे राहुल मिश्रा संग तैयार किया गया है. इसे बनाने में हमें 10 हजार घंटे का समय लगा है, इसे भारतीय शिल्पकारों ने अपने हाथों से बुना है,यह पूरी तरह से ईको-फ्रेंडली है. इसे नाजुक फूल, तितलियां और ड्रैगनफ्लाई से सजाया गया है.

क्या है इसमें खास

वहीं, इसमें फरीशा, जरदौरी, नक्शी, और दब्का कढ़ाई है, इसके साथ ही इसमें फ्रेंच नोट्स भी हैं. यह गाउन पुर्नजन्म की आशा का संदेश देता है. देश के कई गांव के कारीगरों ने इस अपने हाथों से बुना है. इसमें देश की प्राचीन भारतीय कला रूप जैसे नकाशी और मिनिएचर पेंटिंग का इस्तेमाल कर तैयार किया गया एक क्लच भी है. बता दें, शानदार जेड क्लच बैग में जयपुर के कारीगर हरि नारायण मारोटिया द्वारा बनाई गई एक छोटी पेंटिंग भी है, यह एक पारंपरिक कला है, जो भारत में सदियों से प्रचलित है. इसके साथ ही में इसमें नेशनल बर्ड मोर भी है. जूलरी में कमल हैंड ब्रेसलेट, पैरेट इयररिंग्स, फूल चोकर हैं, जो वीरेन भगत ने डिजाइन किए हैं.

ये भी पढे़ं :

WATCH: फ्लोरल साड़ी, सिर पर मांगटीका, विदेशी जमीन पर आलिया भट्ट ने भारतीय संस्कृति का परचम लहराया - Met Gala 2024


WATCH: मेट गाला में मैकेनिकल बटरफ्लाई ड्रेस में लगाया ग्लैमरस तड़का, जानें कौन है मोना पटेल - Met Gala 2024

Last Updated : May 7, 2024, 10:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details