मुंबई :दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट मेट गाला की एक बार फिर महफिल सजी है. मेट गाला 2024 इस बार प्रकृति का संदेश दे रहा है और इसलिए इसकी थीम 'द गार्डन ऑफ टाइम' है. यहां तकरीबन सभी सुंदरियां फ्लोरल लुक कॉस्ट्यूम में अपना जलवा दिखा रही हैं. भारत की ओर से बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस आलिया भट्ट, मोना पटेल, नताशा पूनावाला के साथ-साथ मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी यहां शामिल हैं. ईशा ने इंडियन फैशन डिजाइनर राहुल मिश्रा द्वारा तैयार साड़ी वाला गाउन पहना है, जो इवेंट की थीम 'द गार्डन ऑफ टाइम' पर बेस्ड है. ईशा अंबानी के इस साड़ी वाले गाउन को तैयार में होने में 10 हजार घंटे का समय लगा है. आइए जानते हैं आखिर क्या है ईशा अंबानी के साड़ी वाले गाउन की खासियत.
10000 घंटे में तैयार हुआ कॉस्ट्यूम
इंडियन फैशन डिजाइनर राहुल मिश्रा और अनीता श्रॉफ अडजानिया ने मेटा गाला 2024 के लिए ईशा अंबानी का कॉस्ट्यूम तैयार किया है. वहीं, खुद अनीता और राहुल ने ईशा की मेट गाला के रेड कार्पेट से तस्वीरें शेयर कर इसकी खासियत के बारे में बताया है. ईशा अंबानी का यह साड़ी वाला पूरा गाउन कढ़ाईदार है और फूलों से भरा पड़ा है. अनीता ने बताया है कि मेट गाला 2024 की थीम द गार्डन ऑफ टाइम पर बेस्ड यह गाउन है, जिसे राहुल मिश्रा संग तैयार किया गया है. इसे बनाने में हमें 10 हजार घंटे का समय लगा है, इसे भारतीय शिल्पकारों ने अपने हाथों से बुना है,यह पूरी तरह से ईको-फ्रेंडली है. इसे नाजुक फूल, तितलियां और ड्रैगनफ्लाई से सजाया गया है.
क्या है इसमें खास