हैदराबाद :मनोज वाजपेयी बॉलीवुड के दमदार एक्टर हैं, यह तो आप मानते ही हो. इन दिनों वह अपनी अपकमिंग ड्रामा फिल्म भैया जी से चर्चा में है. फिल्म कल यानि 24 मई को रिलीज होने जा रही है. मनोज अपनी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. इस बीच वह सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर रणवीर अहलाबादिया के पोडकास्ट शो में पहुंचे और उन्होंने यहां बॉलीवुड में पॉलिटिक्स से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के होनहार एक्टर्स के बारे में बात की.
मनोज वाजपेयी ने बताया कि वह पॉलिटिकल एनालिस्ट प्रशांत किशोर के दोस्त हैं और उनसे मिलते रहते हैं. गैंग्स ऑफ वासेपुर एक्टर ने बताया कि जब वह प्रशांत किशोर से मिलते हैं, वो कभी-कभी फिल्म इंडस्ट्री और नेशनल पॉलिटिक्स पर बात करते हैं.
बॉलीवुड की पॉलिटिक्स पर चर्चा
यूट्यूबर से बात करते हुए मनोज वाजपेयी ने कहा, मैं प्रशांत किशोर से बात करता रहता हूं, वो मुझे कभी-कभी कॉल करते हैं, हम बिहार की राजनीति के साथ-साथ नेशनल पॉलिटिक्स पर भी चर्चा करते हैं, कभी-कभी प्रशांत मेरे रोल्स और फिल्म इंडस्ट्री पॉलिटिक्स भी बात करते हैं, वह सोशल मीडिया के मास्टर हैं, लेकिन मेरा जो एक्सपीरियंस है वो यह कहता है कि आज का वोटर कम बोलने में यकीन करता है, वो बेकार के विवाद से बचते हैं और आज का वोटर स्मार्ट हो गया है'.
इसके बाद मनोज कहते हैं, एक्टर बनने की एक शर्त समझदार और पढ़ा लिखा होना भी है, एक्टर्स जब तक यह समझते रहेंगे कि एक्टिंग का पढ़ाई से कोई लेना-देना नहीं हैं, जब तक वो एक अच्छे एक्टर नहीं बन सकते हैं, इसलिए एक एक्टर बनने से पहले एक वेल-इन्फॉर्म होना जरूरी है.