दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'भैया जी' के नए पोस्टर में खौफनाक दिखे मनोज बायपेयी, 'देसी सुपरस्टार' का लुक देख पागल हुए फैंस - MANOJ BAJPAYEE - MANOJ BAJPAYEE

Bhaiyya Ji New Poster: मनोज बाजपेयी स्टारर 'भैया जी' का नया पोस्टर हाल ही में रिलीज हुआ है. इस पोस्टर में मनोज बाजपेयी खौफनाक अंदाज में नजर आ रहे हैं.

Manoj Bajpayee
मनोज बाजपेयी

By ANI

Published : May 1, 2024, 7:51 PM IST

मुंबई: मनोज बाजपेयी स्टारर अपकमिंग फिल्म 'भैया जी' के मेकर्स ने हाल ही में नए पोस्टर को लॉन्च किया है. इस पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया जिसके बाद मनोज बाजपेयी के फैंस उनके इंटेंस अवतार की खूब तारीफ कर रहे हैं. मेकर्स ने नया पोस्टर लॉन्च करते हुए लिखा, 'लेकर आ रहे हैं भैया जी, 24 मई से आपके नजदीकी सिनेमाघरों में. भैयाजी, एमबी100.

सोशल मीडिया पर शेयर किया पहला गाना

हाल ही में मेकर्स ने भैया जी के पहले गाने 'बाघ का करेजा' को लॉन्च किया. हिट्ज़ म्यूजिक ने इंस्टाग्राम पर इसे पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, 'भैयाजी कौन?' वो जिनका है बाघ का करेजा, अब हर कहीं गूंजेगी भैया जी की दहाड़. भैयाजी 24 मई से आपके नजदीकी सिनेमा घरों में. गाने में मनोज जबरदस्त अंदाज में और एक्शन से भरपूर मूव्स करते नजर आ रहे हैं. गाने को मनोज तिवारी ने कंपोज किया है, इसके लिरिक्स डॉ. सागर ने लिखा है.

इस दिन होगी फिल्म रिलीज

मनोज बाजपेयी के जन्मदिन पर, मेकर्स ने फैंस को सॉन्ग की एक छोटी सी झलक दिखाई. हिट्ज म्यूजिक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर गाने का एक टीजर रिलीज किया और एक्टर को उनके स्पेशल दिन की शुभकामनाएं. मनोज बाजपेयी की भैया जी को शबाना रजा बाजपेयी, और विक्रम खाखर ने इसे निर्देशित किया है, जबकि दीपक किंगरानी ने इसकी स्क्रीप्ट लिखी है. यह फिल्म 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details