मुंबई: मनोज बाजपेयी स्टारर अपकमिंग फिल्म 'भैया जी' के मेकर्स ने हाल ही में नए पोस्टर को लॉन्च किया है. इस पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया जिसके बाद मनोज बाजपेयी के फैंस उनके इंटेंस अवतार की खूब तारीफ कर रहे हैं. मेकर्स ने नया पोस्टर लॉन्च करते हुए लिखा, 'लेकर आ रहे हैं भैया जी, 24 मई से आपके नजदीकी सिनेमाघरों में. भैयाजी, एमबी100.
सोशल मीडिया पर शेयर किया पहला गाना
हाल ही में मेकर्स ने भैया जी के पहले गाने 'बाघ का करेजा' को लॉन्च किया. हिट्ज़ म्यूजिक ने इंस्टाग्राम पर इसे पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, 'भैयाजी कौन?' वो जिनका है बाघ का करेजा, अब हर कहीं गूंजेगी भैया जी की दहाड़. भैयाजी 24 मई से आपके नजदीकी सिनेमा घरों में. गाने में मनोज जबरदस्त अंदाज में और एक्शन से भरपूर मूव्स करते नजर आ रहे हैं. गाने को मनोज तिवारी ने कंपोज किया है, इसके लिरिक्स डॉ. सागर ने लिखा है.