दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

मनोज वाजपेयी ने पत्नी संग सेलिब्रेट किया 55वां बर्थडे, शुभकामनाओं के लिए फैंस और दोस्तों को कहा थैंक्यू - Manoj Bajpayee - MANOJ BAJPAYEE

Manoj Bajpayee : मनोज वाजपेयी ने अपनी पत्नी और नई फिल्म भैया जी की टीम के साथ अपना 55वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. साथ ही शुभकामनाओं के लिए एक्टर ने फैंस और दोस्तों को थैंक्यू बोला है.

Manoj Bajpayee
Manoj Bajpayee

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 24, 2024, 12:53 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक मनोज वाजपेयी का बीती 23 अप्रैल को 55वां बर्थडे था. इस खास मौके पर एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म से एक गाना रिलीज किया था. अब एक्टर के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक्टर अपनी पत्नी शबाना को अपने हाथ से केक खिला रहे हैं. मनोज वाजपेयी के बर्थडे सेलिब्रेशन में खास लोग ही शामिल हुए हैं.

मनोज वाजपेयी के बर्थडे सेलिब्रेशन को प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर संदीप सिंह ने शेयर किया है. संदीप सिंह ने बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर कर लिखा है, बीती रात देसी स्टार मनोज वाजपेयी भैया जी के बर्थडे पर फन किया, इसमें उनकी पत्नी शबाना रजा और हमारे साथी राहुल चित्तैला, अपूर्वा सिंह कर्की, और किंग रानी दीपक मौजूद थे.

मनोज वाजपेयी

संदीप सिंह ने दो तस्वीरें और एक वीडियो शेयर किया है. पहली तस्वीर में संदीप सिंह खुद मनोज वाजपेयी के साथ बैठे हैं और दूसरी तस्वीर में मनोज अपनी पत्नी को केक खिला रहे हैं. वीडियो की बात करें तो इसमें एक्टर अपना बर्थडे केक काट रहे हैं.

बता दें, मनोज वाजपेयी इन दिनों अपनी नई फिल्म भैया जी से चर्चा में हैं. इस अपूर्व सिंह कर्की ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में मनोज वाजपेयी, विपिन शर्मा और जतिन गोस्वामी लीड रोल में हैं. बीती 23 अप्रैल को फिल्म से एक गाना बाघ का करेजा का टीजर रिलीज किया गया था. आज फिल्म का गाना भी रिलीज होने जा रहा है.

ये भी पढ़ें :HBD Manoj Bajpayee: NSD से रिजेक्ट होने से लेकर 'देसी सुपरस्टार' बनने तक का तय किया सफर, बने ओटीटी किंग - HBD Manoj Birthday

ABOUT THE AUTHOR

...view details