दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

किंग चार्ल्स से भी अमीर हुए PM ऋषि सुनक से मिलीं ये बॉलीवुड हसीना, बोलीं- पीएम हाउस मेंबर्स ने भी देखी 'हीरामंडी' - Manisha Koirala - MANISHA KOIRALA

Manisha Koirala : हीरामंडी- द डायमंड बाजार की एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने ब्रिटेन के भारतीय मूल के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से क्यों मुलाकात है यहां जानें. साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी सीरीज हीरामंडी को पीएम हाउस में देखा गया है.

Manisha Koirala
मनीषा कोइराला (Manisha Koirala- Instagram)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 22, 2024, 10:52 AM IST

मुंबई :ब्रिटेन के भारतीय मूल के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को लेकर हाल ही में खबर आई है कि वह ब्रिटेन के राजा किंग चार्ल्स से भी ज्यादा अमीर हो गए हैं. अब ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक से बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना मनीषा कोइराला ने मुलाकात की है. मनीषा की पीएम ऋषि सुनक से मुलाकात ब्रिटेन स्थित 10 डाउनिंग स्ट्रीट में पीएम आवास पर हुई है. मनीषा ने पीएम की इस मुलाकात की तस्वीर भी शेयर की है.

ब्रिटेन के पीएम से क्यों मिलीं मनीषा कोइराला?

आपको जानकर हैरानी होगी कि मनीषा कोइराल एकमात्र ऐसी नेपाली एक्ट्रेस हैं, जो बॉलीवुड में आज भी अपना दमखम दिखाती हैं. ऐसे में यूके और नेपाल के बीच फ्रेंडशिप संधि के 100 साल पूर होने पर मनीषा बतौर प्रतिनिधि ब्रिटेन पहुंची थीं.

वहीं, मनीषा कोइराल इस बात से भी हैरान है कि पीएम हाउस के कई लोगों ने उनकी हालिया रिलीज वेब-सीरीज हीरामंडी को भी देखा है. वहीं, मनीषा ने अपनी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह पीएम सुनक साथ खड़ी हैं. इस पोस्ट को शेयर कर मनीषा ने लिखा है, यूके और नेपाल की फ्रेंडशिप संधि के 100 साल पूरे होने पर पीएम आवास में आमंत्रित होने पर अभिभूत हूं, हमारे देश नेपाल के बारे में ऋषि सुनक के विचार सुनकर काफी खुश हूं.

नेपाल के पूर्व पीएम की पोती हैं मनीषा

बता दें, मनीषा कोइराला नेपाली राजनेता प्रकाश कोइराला की बेटी हैं. वहीं, मनीषा कोइराला के दादा बिश्वेशवर प्रसाद कोइराला नेपाल के प्रधानमंत्री (1959-1960) रह चुके हैं.

ऋषि सुनक और उनकी पत्नी की संपत्ति

पीएम और पत्नी अक्षता मूर्ति की संपत्ति में बीते एक साल में काफी ग्रोथ हुई है. अब एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस हाई प्रोफाइल दंपति की संपत्ति में एक साल में 12 करोड़ पाउंड की ग्रोथ हुई है. जिसके बाद इनकी कंबाइंड नेटवर्थ 65 करोड़ को पार कर चुकी हैं. इस रिपोर्ट के आने के बाद दावा किया जा रहा है कि ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति की संपत्ति ब्रिटेन के राजा चार्ल्स से ज्यादा हो गई है.

ये भी पढे़ं :

ऑफ व्हाइट कुर्ता, कानों में झुमका..., 53 की उम्र में बला की खूबसूरत लगीं 'हीरामंडी' की मनीषा कोइराला - Manisha Koirala Heeramandi


दशकों पहले ही रेखा को ऑफर हुआ था 'हीरामंडी' का सबसे बड़ा किरदार, मनीषा कोइराला ने खोला राज - Manisha Koirala


WATCH: मनीषा कोइराला से लेकर अदिती राव हैदरी संग इन सितारों ने 'हीरामंडी' की सक्सेस पार्टी में लगाए चार चांद - Heeramandi Success Bash


For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details