दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : मलाइका अरोड़ा ने बेटे से वर्जिनिटी पर पूछा सवाल तो मिला ऐसा जवाब, यूजर्स ने लगा दी दोनों की क्लास - Malaika Arora - MALAIKA ARORA

Malaika Arora : तलाकशुदा मलाइका अरोड़ा ने अपने नौजवान बेटे से उसकी वर्जिनिटी के बारे में पूछा तो बेटे से तपाक से मां को ऐसा जवाब दिया कि अब सोशल मीडिया पर नेटिजन्स ने दोनों का क्लास लगा रखी है.

Malaika Arora
Malaika Arora

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 17, 2024, 9:44 AM IST

मुंबई :बॉलीवुड की फिटनेस दीवा मलाइका अरोड़ा कई दिनों से चर्चा में नहीं हैं और ना ही वह अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर संग दिख रही हैं और ना ही मलाइका अरोड़ा को अपने पालतू कुत्ते के साथ जिम के बाहर स्पॉट किया जा रहा है. अब अचनाक मलाइका अरोड़ा सुर्खियों में आ गई हैं. मलाइका अरोड़ा अपने बेटे अरहान खान के वॉडकास्ट दम बिरयानी में नजर आएंगी. इस शो से एक प्रोमो जारी हुआ है. इस शो में पहले अरहान के पिता अरबाज खान और चाचा सुहैल खान पहुंचे थे. यहां उन्होंने बड़े सुपरस्टार भाई सलमान खान पर कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे. अब इस शो में जब मलाइका पहुंचीं तो यह एक दम से चर्चा में आ गया. यहां जब मलाइका अरोड़ा ने अपने बेटे से उसकी वर्जिनिटी पर सवाल किया तो उन्हें बेटे से चौंकाने वाला जवाब मिला.

मां के सवाल पर बेटा का जवाब

दम बिरयानी नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह प्रोमो रिलीज हुआ है. इस प्रोमो में मलाइका अरोड़ा अपने बेटे से पूछ रही हैं कि आपने अपनी वर्जिनिटी कब लूज की?. इस सवाल से अरहान सन्न रह गए और फिर थोड़ी देर बाद अपनी मां से पूछते हैं, मेरा अगला सवाल है कि आप शादी कब कर रही हैं? अब इस प्रोमो पर नेटिजन्स ने मां-बेटे की जमकर क्लास लगा दी है.

नेटिजन्स ने लगा दी क्लास

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस प्रोमो पर एक यूजर ने लिखा है, 'वाह, संस्कारों की शानदार नुमाइश'. एक लिखता है, वेस्टर्न कल्चर की नकल. एक और लिखता है, देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान कितना बदल गया इंसान'. अब ऐसे ही मलाइका अपने बेटे के साथ सोशल मीडिया पर खूब गालियां खा रही हैं.

ये भी पढ़ें : WATCH : फराह खान ने खंगाल डाली करण जौहर की नई अलमारी, फनी झलक देख लोटपोट हुए ऋतिक-मलाइका समेत ये सेलेब्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details