मुंबई : अजय देवगन स्टारर स्पोर्ट्स बायोग्राफिकल 'मैदान' आज 15 अप्रैल को अपने पहले मंडे में एंटर कर चुकी है. 'मैदान' बीती ईद के मौके पर रिलीज हुई थी और अपने चार दिनों के पहले वीकेंड में खास कमाल नहीं कर पाई है. मैदान के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज (11 अप्रैल) के अगले दिन एक के साथ एक टिकट फ्री देने का ऑफर दिया था. हालांकि इससे 'मैदान' की कमाई में थोड़ा इजाफा जरूर हुआ है, लेकिन मेकर्स के माथे पर बनी सलबटें अभी तक नहीं गई हैं. ऐसे में उन्होंने फिल्म की कमाई को बढ़ाने के लिए दर्शकों को एक और तोहफा दिया है.
अब इतने रुपये में देखें 'मैदान'
'मैदान' के मेकर्स ने आज फिल्म का दूसरा वीकेंड शुरू होते ही दर्शकों को टिकट पर स्पेशल ऑफर दिया है. अब 'मैदान' को स्पेशल ऑफर में सिर्फ 150 रुपये में देख सकते हैं. यह ऑफर 'मैदान' के मेकर्स के साझीदार सिनेमाघरों में ही लागू होगा. 'मैदान' के मेकर्स ने पहले मंडे को इतना बड़ा ऑफर देकर दर्शकों को थिएटर में खींचने का काम किया है. अब देखना होगा कि क्या 'मैदान' के मेकर्स का यह नया फार्मूला कितना काम करता है.