दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

एक्टर दर्शन को जेल में VIP ट्रीटमेंट देने पर 4 गार्ड्स के खिलाफ मामले दर्ज, तीन स्पेशल टीम करेगी जांच - Actor Darshan

Renukaswamy Murder Case: हाल ही में रेणुकास्वामी मर्डर केस में जेल में बंद एक्टर दर्शन की फोटो वायरल हुई थी. जिसमें वे जेल के अंदर बैठकर कॉफी और सिगरेट पी रहे थे. जिसके बाद जेल के नियमों का उल्लंघन करने पर इस मामले की जांच के लिए तीन स्पेशल टीम बनाई गई है.

Actor Darshan
एक्टर दर्शन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 27, 2024, 7:19 PM IST

बेंगलुरु: रेणुकास्वामी हत्याकांड के आरोपी दर्शन को जेल में स्पेशल ट्रीटमेंट दिए जाने के मामले की जांच में तीन स्पेशल टीम बनाई गई है. जेल के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में परप्पा के अग्रहारा पुलिस स्टेशन में 3 अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं और इनमें से 2 मामलों में दर्शन मुख्य आरोपी हैं. तीनों मामलों की जांच के लिए साउथ ईस्ट डिविजन की डीसीपी सारा फातिमा की ओर से अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं.

पहले मामले की जांच बेगुर थाने के इंस्पेक्टर कृष्णकुमार करेंगे. दर्शन के जेल के अंदर कॉफी पीने और सिगरेट पीने की जांच की जाएगी. जिसमें जेल के अंदर सबके एक साथ बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था किसने की? कॉफी मग किसने दिया? जैसी बातों की जांच की जाएगी कि प्रतिबंध के बावजूद जेल में सिगरेट, शराब और ड्रग्स कैसे मिले.

दूसरे मामले की जांच की जिम्मेदारी हुलीमऊ थाने के इंस्पेक्टर कुमारस्वामी को सौंपी गई है. जिसमें मोबाइल फोन पर फोटो और वीडियो शूट किसने किया और आरोपी ने किसे वीडियो कॉल की? हालांकि जेल में मोबाइल फोन का इस्तेमाल प्रतिबंधित है, फिर भी आपके पास मोबाइल फोन कैसे आ गया? यह किसने लाकर दिया. जैमर सिस्टम होने के बावजूद कनेक्शन कैसे संभव हुआ जैसे मामलों की जांच की जाएगी.

तीसरे मामले की जांच इलेक्ट्रॉनिक सिटी पुलिस स्टेशन के एसीपी मंजूनाथ नेत्रिचा के नेतृत्व वाली टीम करेगी. ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में जेल अधिकारियों के खिलाफ दर्ज मामले की जांच की जाएगी. आरोपियों के लिए ऐसा माहौल किसने बनाया साथ ही इस बात की जांच की जाएगी कि क्या यह सब जेल अधिकारियों की सूचना के बिना संभव था.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details