दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

कृति सेनन ने बॉलीवुड में रचा ये इतिहास, आलिया भट्ट समेत इन एक्ट्रेस को कमाई में छोड़ा पीछे - Kriti Sanon - KRITI SANON

Kriti Sanon : कृति सेनन ने बॉलीवुड में इतिहास रच दिया है और वह ऐसा करने वाली पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस बन गई हैं. इस लिस्ट में उन्होंने आलिया भट्ट समेत कई एक्ट्रेस को पछाड़ दिया है.

कृति सेनन
कृति सेनन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 19, 2024, 10:39 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड की 'परम सुंदरी' कृति सेनन इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर सफलता का स्वाद चख रही हैं. एक्ट्रेस ने मौजूदा साल के आधा होने से पहले ही हिट फिल्में दे दी हैं. इसमें तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया और क्रू शामिल है. इससे पहले एक्ट्रेस ने फिल्म 'मिमी' से फैंस का दिल जीता था. हालांकि कृति को बच्चन पांडे और आदिपुरुष के फ्लॉप होने का दंश भी झेलना पड़ा. अब कृति सेनन को लेकर बिग न्यूज आ रहा है. एक्ट्रेस ने पहली ऐसी एक्ट्रेस बन गई हैं जो 1200 करोड़ के बेंचमार्क में एंटर कर चुकी हैं.

आलिया भट्ट समेत इन एक्ट्रेस को पछाड़ा

साल 2014 में फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं कृति को आज 10 साल हो चुके हैं. इन 10 सालों में एक्ट्रेस के फिल्मी करियर में कई उतार-चढ़ाव आए. बता दें, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया और क्रू की सफलता से अभिनेत्री का कम्यूलिकेटिव कलेक्शन अब 1200 करोड़ रुपये हो गया है. इस लिस्ट में कृति ने बॉलीवुड की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और हिट एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, अनन्या पांडे समेत कई एक्ट्रेस को पछाड़ दिया है.

बॉलीवुड में 10 साल

बता दें, मौजूदा साल में एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री में अपने 10 साल पूरे करने जा रही हैं. बता दें, कृति सेनन ने एक इंटरव्यू में अपने करियर और संघर्ष के बारे में कहा था, एक ऐसा समय भी आया था, जब मैं थक चुकी थी, क्योंकि मुझे पता था कि मैं वो सब कर सकती हूं जो बाकी कर रहे हैं तो मैंने खुद को रोका नहीं, मैं अपने टैलेंट को दिखाने के लिए कुछ अलग करना चाहती थी. बता दें, कृति को नेशनल फिल्म अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है.

ये भी पढे़ं : अब सिर्फ इतने रुपये में देखें करीना, कृति और तब्बू की 'क्रू', मेकर्स लाए धमाकेदार Crew-Zing ऑफर - Crew Offer


ABOUT THE AUTHOR

...view details