मुंबई : बॉलीवुड की 'परम सुंदरी' कृति सेनन इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर सफलता का स्वाद चख रही हैं. एक्ट्रेस ने मौजूदा साल के आधा होने से पहले ही हिट फिल्में दे दी हैं. इसमें तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया और क्रू शामिल है. इससे पहले एक्ट्रेस ने फिल्म 'मिमी' से फैंस का दिल जीता था. हालांकि कृति को बच्चन पांडे और आदिपुरुष के फ्लॉप होने का दंश भी झेलना पड़ा. अब कृति सेनन को लेकर बिग न्यूज आ रहा है. एक्ट्रेस ने पहली ऐसी एक्ट्रेस बन गई हैं जो 1200 करोड़ के बेंचमार्क में एंटर कर चुकी हैं.
आलिया भट्ट समेत इन एक्ट्रेस को पछाड़ा
साल 2014 में फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं कृति को आज 10 साल हो चुके हैं. इन 10 सालों में एक्ट्रेस के फिल्मी करियर में कई उतार-चढ़ाव आए. बता दें, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया और क्रू की सफलता से अभिनेत्री का कम्यूलिकेटिव कलेक्शन अब 1200 करोड़ रुपये हो गया है. इस लिस्ट में कृति ने बॉलीवुड की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और हिट एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, अनन्या पांडे समेत कई एक्ट्रेस को पछाड़ दिया है.