दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Kissik: 'पुष्पा 2' का स्पेशल डांस रिलीज होने से पहले श्रीलीला ने अल्लू अर्जुन को दिया खास तोहफा, 'पुष्पराज' ने दिया ये रिएक्शन - SREELEELA SEND GIFTS TO ALLU ARJUN

'पुष्पा 2: द रूल' का स्पेशल डांस किसिक रिलीज होने से पहले श्रीलीला ने अल्लू अर्जुन को खास तोहफा भेजा है.

Sreeleela Gift To Allu Arjun
श्रीलीला ने अल्लू अर्जुन को दिया गिफ्ट (Film Posters)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 15, 2024, 6:05 PM IST

हैदराबाद:'पुष्पा 2 द रूल' को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है इसीलिए वे मेकर्स द्वारा शेयर की जा रही हर एक अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. अब हाल ही में एक ऐसी अपडेट सामने आई है जिससे फैंस और भी ज्यादा खुश हो जाएंगे. यह अपडेट श्रीलीला के मोस्ट अवेटेड स्पेशल डांस से है. जी हां अल्लू अर्जुन ने खुद इसकी अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर की है.

कब रिलीज होगा श्रीलीला का किसिक

श्रीलीला 'पुष्पा 2: द रूल' में श्रीलीला स्पेशल डांस नंबर कर रही हैं. इस गाने को लेकर फैंस के बीच पहले से ही एक्साइटमेंट है और अब श्रीलीला और अल्लू अर्जुन ने अपडेट शेयर कर एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ा दी है. दरअसल श्रीलीला ने अल्लू अर्जुन को कुछ गिफ्ट्स भेजे और पुष्पा 2 का पार्ट बनाने के लिए उनका आभार जताया. गिफ्ट्स के साथ उन्होंने कुछ कार्ड्स भी भेजे. कार्ड में उन्होंने लिखा, 'एक छोटा पर्सनल नोट बहुत सारी रिस्पेक्ट और ग्रेटिट्यूड के साथ, 'पुष्पा 2: द रूल'. उन्होंने आगे लिखा, 'बड़ा दिन आने वाला है सर इस शानदार एक्सपीरियंस के लिए थैंक्यू सो मच, ये बस शुरुआत है. आपको और आपके परिवार को बहुत सारा प्यार, स्पेशली बेबी दिवा और आर्हा के लिए. किसिक जल्द आएगा.

श्रीलीला ने अल्लू अर्जुन को दिया गिफ्ट (Instagram)
श्रीलीला ने अल्लू अर्जुन के लिए लिखा स्वीट नोट (Instagram)

अल्लू अर्जुन ने दिया रिएक्शन

श्रीलीला के इन गिफ्ट्स और कार्ड्स पर अल्लू अर्जुन ने लिखा, 'ये स्वीट नोट अभी देखा, वेलकम माय डियर, आगे और भी काम करेंगे, तुम्हारे प्यार के लिए धन्यवाद. किसिक चार्टबस्टर जल्द आ रहा है'. जैसे ही श्रीलीला और अल्लू अर्जुन ने ये अपडेट किया फैंस खुश हो गए और अब सब श्रीलीला के धमाकेदार डांस नंबर का इंतजार कर रहे हैं.

इस दिन होगा ट्रेलर रिलीज

'पुष्पा 2 : द रूल' का ट्रेलर पटना में शाम 6.03 बजे 17 नवंबर को रिलीज होगा. मेकर्स ने अपने पोस्ट में लिखा, 'सिनेमा में मास फेस्टिवल शुरू होने से पहले फिल्म से एक एक्सप्लोसिव अपडेट- 'पुष्पा 2 : द रूल' के ट्रेलर का मास एक्सपीरियंस 17 नवंबर को शाम 5 बजे लीजिए, जो पटना से रिलीज होगा'.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details