हैदराबाद : बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार ने साल 2024 की शुरुआत फ्लॉप फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' से की है, हालांकि एक्टर के फैंस को उनकी इस एक्शन पैक्ड फिल्म से बड़ी आस थी, लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर हफ्तेभर में ही दम तोड़ दिया. फिल्म ईद के मौके पर (11 अप्रैल) को रिलीज हुई थी. इस बीच अक्षय कुमार की नई फिल्म 'खेल-खेल में' की रिलीज डेट का आज 27 अप्रैल को एलान हो गया है. ऐसे में हम जानेंगे कि साल 2024 के बचे इन 8 महीनों में अक्षय कुमार किन-किन फिल्मों में नजर आएंगे और ये फिल्में कब रिलीज होंगी?
खेल खेल में
अक्षय कुमार, फरदीन खान, वाणी कपूर, तापसी पन्नू और एमी वर्क स्टारर कॉमेडी फिल्म 'खेल-खेल में' इस साल 6 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. वहीं, 9 सितंबर को अक्षय कुमार का 57वां बर्थडे है. ऐसे में अक्षय कुमार अपने फैंस के लिए बर्थडे पर कॉमेडी फिल्म का तोहफा लेकर पहुंच रहे हैं.
सरफिरा
वहीं, साउथ एक्टर सूर्या स्टारर फिल्म 'सोरारई पोटरू' का हिंदी रीमेक 'सरफिरा' आगामी 12 जुलाई को रिलीज होगी. इस फिल्म को साउथ स्टार कपल सूर्या और ज्योतिका ने प्रोड्यूस किया है और फिल्म के डायरेक्टर सुधा कोंगारा प्रसाद हैं. देखें फिल्म का टीजर.
स्काई फोर्स