दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'बैड न्यूज' के इस गाने पर विक्की कौशल का डांस देख बोलीं कैटरीना कैफ- कंट्रोल... - Katrina reacts to Vicky Dance - KATRINA REACTS TO VICKY DANCE

Katrina Kaif reacts to Vicky Kaushal Dance: विक्की कौशल ने हाल ही में खुलासा किया कि कैटरीना कैफ ने 'बैड न्यूज' के गाने 'तौबा तौबा' में उनके परफॉर्मेंस पर क्या प्रतिक्रिया दी है. इतना ही नहीं, उनकी ब्यूटीफुल वाइफ ने उन्हें एक टिप्स भी दिया है.

VICKY KAUSHAL KATRINA KAIF
विक्की कौशल-कैटरीना कैफ (IMAGE- ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 10, 2024, 8:46 AM IST

मुंबई: विक्की कौशल आनंद तिवारी की निर्देशित फिल्म 'बैड न्यूज' में नजर आने वाले हैं. इन दिनों वह फिल्म के प्रमोशन के साथ-साथ अपने लिए भी सुर्खियां बटोर रहे हैं. चाहे उनकी मजेदार डायलॉग डिलीवरी हो या 'तौबा तौबा' में उनका डांस मूव्स, फैंस उन्हें करण जौहर के प्रोडक्शन में देखने के लिए बेताब हैं. विक्की ने हाल ही में खुलासा किया कि उनकी पत्नी, एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने 'बैड न्यूज' के ट्रेंडिंग गाने 'तौबा तौबा' पर क्या प्रतिक्रिया दी .

एक इंटरव्यू में विक्की कौशल ने खुलासा किया कि कैटरीना कैफ ने 'तौबा तौबा' गाने में उनकी परफॉर्मेंस को मंजूरी दी थी. विक्की ने कहा कि कैटरीना ने इसे वेरीफाई किया था. विक्की ने आगे बताया कि कैटरीना इस बात की तारीफ भी की कि वह काफी खुलकर डांस करते हैं.

डांस क्वीन ने उन्हें उनकी परफॉर्मेंस के बारे में एक टिप्स भी दिया और कहा कि उन्हें अपने बॉडी को मूव्स करते टाइम कंट्रोल करने की प्रैक्टिस करनी चाहिए. विक्की ने बताया कि जब कैटरीना कैफ ने गाना 'तौबा तौबा' देखा तो उन्होंने इसे 'परफेक्ट' बताया. 'बैड न्यूज' के एक्टर ने बताया कि उन्हें इस गाने की हर चीज पसंद आई है.

'तौबा तौबा' गाने के रिलीज होने से पहले विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने सिंगर करण औजला के साथ परफॉर्म किया था. क्लिप में एक्टर और सिंगर को एक साथ ट्रैक पर थिरकते हुए देखा जा सकता है.

बैड न्यूज में विक्की कौशल के साथ एनिमल एक्ट्रेस त्रिप्ति डिमरी और 83 एक्टर एमी विर्क भी मुख्य भूमिका में हैं. वहीं, नेहा धूपिया ने फिल्म में अहम भूमिका निभाई है. फिल्म में कैटरीना के अलावा टाइगर श्रॉफ भी नजर आएंगे. यह 19 जुलाई, 2024 को रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details