मुंबई: विक्की कौशल आनंद तिवारी की निर्देशित फिल्म 'बैड न्यूज' में नजर आने वाले हैं. इन दिनों वह फिल्म के प्रमोशन के साथ-साथ अपने लिए भी सुर्खियां बटोर रहे हैं. चाहे उनकी मजेदार डायलॉग डिलीवरी हो या 'तौबा तौबा' में उनका डांस मूव्स, फैंस उन्हें करण जौहर के प्रोडक्शन में देखने के लिए बेताब हैं. विक्की ने हाल ही में खुलासा किया कि उनकी पत्नी, एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने 'बैड न्यूज' के ट्रेंडिंग गाने 'तौबा तौबा' पर क्या प्रतिक्रिया दी .
एक इंटरव्यू में विक्की कौशल ने खुलासा किया कि कैटरीना कैफ ने 'तौबा तौबा' गाने में उनकी परफॉर्मेंस को मंजूरी दी थी. विक्की ने कहा कि कैटरीना ने इसे वेरीफाई किया था. विक्की ने आगे बताया कि कैटरीना इस बात की तारीफ भी की कि वह काफी खुलकर डांस करते हैं.
डांस क्वीन ने उन्हें उनकी परफॉर्मेंस के बारे में एक टिप्स भी दिया और कहा कि उन्हें अपने बॉडी को मूव्स करते टाइम कंट्रोल करने की प्रैक्टिस करनी चाहिए. विक्की ने बताया कि जब कैटरीना कैफ ने गाना 'तौबा तौबा' देखा तो उन्होंने इसे 'परफेक्ट' बताया. 'बैड न्यूज' के एक्टर ने बताया कि उन्हें इस गाने की हर चीज पसंद आई है.