कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' में दिखेगी यूके की खास झलक, इन फेमस जगहों पर शूट की गई हैं फिल्म
'Chandu Champion' Shooting In UK: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपनी आगामी फिल्म 'चंदू चैंपियन' की शूटिंग पूरी कर ली है. फिल्म की शूटिंग कई जगहों पर हुई है, जिसमें यूनाइटेड किंगडम के मशहूर ऐतिहासिक लोकेशन्स भी शामिल हैं.
मुंबई:कार्तिक आर्यन के फैंस उनकी आगामी फिल्म चंदू चैंपियन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में एक्टर ने फिल्म की शूटिंग पूरी की है. उन्होंने रैपअप की झलक सोशल मीडिया पर भी साझा की थी. अब दर्शक और फैंस को फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं. खबर है कि फिल्म में यूनाइटेड किंगडम (यूके) की शानदार लोकेशन की भी झलक देखने को मिलेंगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंदू चैंपियन की शूटिंग यूके के कई जगहों पर हुई है, जिसमें कुछ हिस्टोरिकल प्लेस और लंदन एक्वेटिक्स सेंटर जैसे प्लेस भी शामिल हैं. लंदन एक्वेटिक्स सेंटर वही है, जहां 2012 में ओलंपिक स्विमिंग इवेंट हुआ था. यहां फिल्म की स्विमिंग सीक्वेंस शूट किया गया है.
इसके अलावा केव गार्डन, रॉयल बोटेनिक गार्डन, सायन पार्क जैसे जगहों की सुंदरता को कैद किया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो रॉयल बोटेनिक गार्डन में एक मशहूर ऐतिहासिक ड्रामा शूट किया गया था. जबकि सायन पार्क, एक ऐतिहासिक संपत्ति और लंदन के आखिरी महान घरों में से एक है.
'चंदू चैंपियन' के लिए कार्तिक आर्यन ने अंडरवेट फिजिकल ट्रांसफॉर्मेंशन किया है. फिल्म में वे भारत के पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की भूमिका निभा रहे हैं. मुरलीकांत ने 1972 में जर्मनी के हीडलबर्ग में समर पैरालिंपिक में इंडिविजुअल गोल्ड मेडल जीता था. इतना ही नहीं, उन्होंने 50 मीटर के फ्रीस्टाइल स्वीमिंग इवेंट में 37.33 सेकंड का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. 'चंदू चैंपियन' का प्रोड्यूज साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान ने संयुक्त रूप से किया है. यह फिल्म 14 जून को रिलीज होगी.