दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'भूल भुलैया 3' की शूटिंग खत्म, कार्तिक आर्यन ने डायरेक्टर संग किया फन, देखें वीडियो - Bhool Bhulaiyaa 3 Wraps Up - BHOOL BHULAIYAA 3 WRAPS UP

Kartik Aaryan wraps up Bhool Bhulaiyaa 3 : कार्तिक आर्यन ने फिल्म 'भूल भुलैया 3' की शूटिंग पूरी कर ली है. एक्टर ने शूटिंग सेट से एक मजेदार वीडियो शेयर किया है.

Kartik Aaryan
'भूल भुलैया 3' की शूटिंग खत्म (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 2, 2024, 10:14 AM IST

मुंबई :कार्तिक आर्यन फिल्म चंदू चैंपियन के बाद अब अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' से चर्चा में हैं. फिल्म 'भूल भुलैया 3' को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है. 'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन के साथ इस बार कियारा आडवाणी नहीं बल्कि तृप्ति डिमरी नजर आएंगी. 'भूल भुलैया 3' की कार्तिक आर्यन लंबे समय से शूटिंग कर रहे थे. अब 'भूल भुलैया 3' की शूटिंग खत्म हो चुकी है. फिल्म 'भूल भुलैया 3' की शूटिंग खत्म होने की जानकारी कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर दी है. इसी के साथ एक फनी वीडियो भी शेयर किया है. इसमें फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी भी दिख रहे हैं.

कार्तिक आर्यन ने बीती 1 अगस्त की रात को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें कार्तिक आर्यन को 'भूल भुलैया 3' की पूरी टीम और डायरेक्टर अनीस बज्मी के साथ देखा जा रहा है. वहीं, इस वीडियो में डायरेक्टर हाथ में माइका पकड़ बोल रहे हैं, अरे पगलो,... लाइट कैमरा एक्शन...इतने में कार्तिक आर्यन 'भूल भुलैया 3' की पूरी टीम के साथ बोलते हैं इट्स रैप अप.. इसके बाद अनीस बज्मी अपनी सीट से उठकर आते हैं और फिल्म की शूटिंग पूरी होने की खुशी में कार्तिक आर्यन को गले लगाते हैं.

इस वीडियो को शेयर कर कार्तिक आर्यन ने लिखा है, अरे पगलो, 'भूल भुलैया 3' की शूटिंग खत्म, हवेली का दरवाजा एक बार फिर खुलने के लिए तैयार हो चुका है, इस दिवाली पर मिलते हैं'. इसी वीडियो पर फिल्म 'भूल भुलैया 3' की लीड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने डायरेक्टर अनीस बज्मी के लिए चार रेड हार्ट इमोजी शेयर किए हैं. बता दें, 'भूल भुलैया 3' में इस बार कार्तिक आर्यन अपने रूह बाबा रोल से और भी ज्यादा एंटरटेन करने जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details