मुंबई:बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'चंदू चैंपियन' के लिए खूब मेहनत की है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने फिल्म में मराठी डायलॉग्स बोलने और डायलेक्ट सीखने के लिए 14 महीने की कोचिंग ली. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के लिए एक्टर ने 14 महीनों के लिए मराठी बोली पर भी ध्यान केंद्रित किया है.
'चंदू चैंपियन' के लिए कार्तिक आर्यन ने की जी तोड़ मेहनत, ट्यूशन लेकर 14 महीने में सीखी मराठी - Kartik Aaryan Chandu Champion - KARTIK AARYAN CHANDU CHAMPION
कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म 'चंदू चैंपियन' है. जिसमें उनका मराठी अंदाज देखने को मिलेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्तिक ने मराठी डायलेक्ट सीखने के लिए 14 महीने की ट्यूशन ली.
By ANI
Published : Apr 3, 2024, 10:55 PM IST
उनके पास एक ट्यूटर था जिसने उन्हें भाषा पर अच्छी पकड़ बनाने में मदद की. कार्तिक ने पिछले साल अगस्त में अपनी आगामी फिल्म चंदू चैंपियन का फर्स्ट लुक रिलीज किया था. पहले लुक में, कार्तिक को छोटे बालों और चेहरे पर कुछ चोट के निशान के साथ इंडिया ब्लेजर पहने देखा जा सकता है. फिल्म 14 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह कार्तिक के लिए एक और ईद रिलीज के रूप में काम करेगा क्योंकि ईद-अल-अधा 16 जून, 2024 को है.
इसका निर्देशन कबीर खान ने किया है, जनवरी 2024 में, उन्होंने 'चंदू चैंपियन' की शूटिंग पूरी की. रैप अप का एक खूबसूरत वीडियो शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा, 'इस रसमलाई का स्वाद जीत जैसा था, आखिरकार एक साल के बाद चीनी खा रहा हूं. एक साल से अधिक की गहन तैयारी और दुनिया भर में 8 महीने की दिन-रात की शूटिंग के बाद, आज हमने 'चंदू चैंपियन' की शूटिंग यात्रा पूरी की और यह मेरी पसंदीदा रसमलाई से अधिक मीठी नहीं हो सकती थी. वो इंसान जिसने मेरे लिए चैलेंजिंग रास्ता बनाया, कबीन खान सर आप मेरे लिए एक गहरी प्रेरणा रहे हैं. कार्तिक निर्देशक हंसल मेहता की आगामी फिल्म 'कैप्टन इंडिया' और अनीस बज्मी की 'भूल भुलैया 3' में भी नजर आएंगे.