हैदराबाद : बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी हॉरर कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'भूल भुलैया 3' की शूटिंग में बिजी हैं. एक्टर ने हफ्तेभर पहले 'भूल भुलैया 3' के सेट डायरेक्टर अनीस बज्मी संग अपनी तस्वीरें शेयर की थी. वहीं, इस फिल्म में कार्तिक के साथ 'एनिमल' फेम एक्ट्रेस और नई बॉलीवुड ब्यूटी तृप्ति डिमरी लीड रोल में होंगी. इतना ही नहीं 'भूल भुलैया' की असली मंजुलिका विद्या बालन की भी फिल्म में एंट्री हो गई है. अब 'भूल भुलैया 3' को लेकर नया और चौंकाने वाला अपडेट सामने आया है. गौरतलब है कि कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' में ग्रैंड एंट्री सीन की तैयारी हो रही है.
1000 डांसर्स संग थिरकेंगे 'रूह बाबा'
कहा जा रहा है कि एक्टर फिल्म में एक सॉन्ग से एंट्री करेंगे और अपने एंट्री सॉन्ग में वह 1000 बैकग्राउंड डांसर्स के आगे नाचते नजर आएंगे. बता दें, इससे पहले शाहरुख खान ने अपनी मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' के सॉन्ग 'जिंदा बंदा' में 1000 डांसर्स संग डांस किया था.