मुंबई:29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'क्रू' को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है. वहीं अब मेकर्स फैंस के लिए बेहतरीन ऑफर लेकर आए हैं. दरअसल अब क्रू देखने के लिए आपको सिर्फ ₹ 150 देने होंगे. जी हां मेकर्स ने ऑफिशियल अनाउंस किया है कि किसी भी सिनेमाघर में क्रू का टिकट प्राइज ₹150 होगा. फिल्म में करीना कपूर खान, कृति सेनन और तब्बू ने लीड रोल प्ले किया है. उनके साथ दिलजीत दोसांझ ने भी स्क्रीन शेयर की और स्पेशल अपीयरेंस के रूप में कपिल शर्मा भी फिल्म का हिस्सा हैं.
मेकर्स ने दिया बेहतरीन ऑफर, फैंस हुए एक्साइटेड
'क्रू' के मेकर्स अपने फैंस के लिए बेहतरीन ऑफर लेकर आए हैं. जिस उन्होंने ऑफिशियली अनाउंस करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है. पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, 'एक अविश्वसनीय ऑफर के लिए अपने 'क्रू' को एक साथ लाएं जिसे आप चूकना नहीं चाहेंगे. केवल ₹150 में सिनेमाघरों में इस मजेदार उड़ान का अनुभव लें. करीना, कृति और तब्बू के फैंस के लिए ये एक गिफ्ट के जैसा है. जैसे ही मेकर्स ने इसकी अनाउंसमेंट की फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ गई.