करण जौहर को उनके स्टार 'स्टूडेंट्स' ने किया बर्थडे विश, इन सेलेब्स ने भी दी बधाई - KARAN JOHAR BIRTHDAY - KARAN JOHAR BIRTHDAY
Kran Johar Birthday: करण जौहर आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके इस खास दिन पर उन्हें पूरी फिल्म इंडस्ट्री सेट शुभकामनाएं मिल रही हैं. सबसे स्पेशल विशेज उन्हें उनके रील लाइफ स्टूडेंट्स आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भेजीं.
मुंबई:करण जौहर आज अपना 52 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर उनके रील लाइफ स्टूडेंट्स आलिया भट्ट, करण जौहर और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने उन्हें विश किया है. वहीं पूरी फिल्म इंडस्ट्री से उन्हें खूब शुभकानाएं भेजी जा रही हैं.
आलिया, वरुण और सिद्धार्थ ने किया विश
आलिया भट्ट ने करण जौहर के साथ अपनी शादी के दिन की एक खुशनुमा तस्वीर शेयर की और लिखा, 'सबसे प्यारे और प्योर सोल वाले इंसान को शुभकामनाएं. माय K, मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं'. दूसरी ओर, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शेयर किया, 'जन्मदिन मुबारक हो करण, आपको प्यार और हेल्दी लाइफ के लिए शुभकामनाएं. वहीं उनेक तीसरे स्टूडेंट वरुण धवन ने शेयर किया, 'करन आप सबसे फनी और इंटेलिजेंट इंसान हैं जिन्हें मैं बड़े दिल से जानता हूं. आपको हमेशा प्यार'. 2012 में, करण जौहर ने आलिया, वरुण और सिद्धार्थ को फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से लॉन्च किया. इस फिल्म से तीनों एक्टर्स ने डेब्यू किया था. इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया.
आलिया भट्ट ने खास अंदाज में विश किया बर्थडे (INSTAGRAM)
वरुण धवन विशेज करण जौहर (Instagram)
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने करण को भेजीं विशेज (Instagram)
करण जौहर ने बर्थडे पर अनाउंस की फिल्म
अपने जन्मदिन पर करण ने अपने फैंस को तोहफा दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया कि वे किया कि वह जल्द ही एक फिल्म का निर्देशन करेंगे. केजेओ ने अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह एक नोटपैड पकड़े हुए नजर आ रहे थे, जिस पर लिखा था, 'अनटाइटल्ड नैरेशन ड्राफ्ट'. निर्देशक: करण जौहर, 25 मई 2024'. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा, 'गेट...सेट...गो'.
करीना कपूर खान ने करण जौहर को विश किया बर्थडे (INSTAGRAM)
कियारा आडवाणी ने करण को विश किया बर्थडे (Instagram)
तमन्ना भाटिया विशेज करण जौहर (Instagram)
इन सेलेब्स ने दीं शुभकामनाएं
करण जौहर के स्टूडेंट्स के अलावा फिल्म इंडस्ट्री के कई स्टार्स ने करण जौहर को बर्थडे विश किया है. उन्हें करीना कपूर ने इंस्टग्राम पर करण जौहर के साथ स्टोरी शेयर की और लिखा, 'आपके जैसा कोई नहीं है करण आई लव यू'. वहीं कियारा आडवाणी ने भी करण जौहर की तस्वीर शेयर कर कहा, 'हैप्पी बर्थडे करण लव यू लोड्स'. अर्जुन कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर स्टोर शेयर की और उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया, 'तुम जुग जुग जियो मेरे फिल्मों के शेरशाह, हैप्पी बर्थडे करण जौहर'.
अनन्या पांडे ने करण ने विश किया बर्थडे (Instagram)
अर्जुन कपूर ने करण को खास अंदाज में विश किया बर्थडे (Instagram)
करण जौहर ने 1998 में फिल्म फिल्म कुछ कुछ होता है से फिल्मों में शुरूआत की थी. शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी स्टारर यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. जिसके बाद कई सफल फिल्में बॉलीवुड इंडस्ट्री को दी. वहीं कई नए सितारे भी लॉन्च किए.