मुंबई :कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म चंदू चैंपियन का ट्रेलर बीती 18 मई को रिलीज हुआ था. कार्तिक की चंदू चैंपियन का ट्रेलर रिलीज होते ही छा गया है. चंदू चैंपियन के ट्रेलर में कार्तिक आर्यन की एक्टिंग, फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन और रोल के प्रति डेडिकेशन ने फैंस को हिला दिया है. वहीं, मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर भी कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन का ट्रेलर देख शॉक्ड हो गये हैं. करण जौहर ने कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन का ट्रेलर शेयर कर इसकी तारीफ के पुल बांधे हैं और इस पर कार्तिक आर्यन ने करण जौहर का आभार जताया है.
करण जौहर ने की तारीफ
करण जौहर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन का ट्रेलर शेयर कर लिखा है, खून, पसीना और आंसू इस महत्वकांक्षी और दिल दहला देने वाली कहानी के सबसे बड़े सबूत हैं, कार्तिक आर्यन, कबीर खान और नाडियाडवाला की फिल्म को बड़ी सफलता मिले, कार्तिक आर्यन चंदू चैंपियन'.
कार्तिक आर्यन ने जताया आभार
वहीं, कार्तिक आर्यन ने करण जौहर का तारीफ वाला पोस्ट अपनी इंस्टास्टोरी पर शेयर कर फिल्ममेकर का आभार जताया है और कहा है करण आपका धन्यवाद'. बता दें, करण जौहर को लेकर कहा जाता था कि उनकी वजह से फिल्म दोस्ताना 2 से कार्तिक आर्यन को बाहर होना पड़ा है और इसके बाद कार्तिक आर्यन के फैंस ने सोशल मीडिया पर करण जौहर को खूब ट्रोल किया था और उनपर आलिया, अनन्या जैसी एक्ट्रेस को काम देने पर नेपोटिज्म का आरोप लगाया था. इसके बाद से करण जौहर ने कार्तिक से नजदीकी बढ़ाई और कई मौके पर उनके साथ नजर आए.
कब रिलीज होगी फिल्म ?