दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

मॉलीवुड में एक्ट्रेस के यौन शोषण वाली रिपोर्ट पर कंगना रनौत का रिएक्शन, बोलीं- वो इसे 6 साल से... - Kangana Ranaut Hema Committee - KANGANA RANAUT HEMA COMMITTEE

Kangana Ranaut : फिल्म 'इमरजेंसी' से चर्चा में बनी हुईं एक्ट्रेस कंगना रनौत ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के काले सच को सामने लाने वाली जस्टिस हेमा कमेटी रिपोर्ट पर खुलकर बोला है. इसी के साथ कंगना ने अपनी फिल्म इमरजेंसी के साथ-साथ बॉलीवुड के 'कुछ लोगों' पर भी निशाना साधा है.

Kangana Ranaut
कंगना रनौत (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 28, 2024, 5:08 PM IST

Updated : Aug 28, 2024, 5:18 PM IST

हैदराबाद : कंगना रनौत अपनी नई फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. फिल्म 'इमरजेंसी' आगामी 6 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. इससे पहले कंगना की फिल्म पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. फिल्म पर बैन लगाने के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने प्रोड्यूसर को लीगल नोटिस भेजा है. इधर, कंगना अपने विवादित बयान के चलते अपनी इस फिल्म पर भी खास रिस्पॉन्स नहीं पा रही हैं. इधर, कंगना ने एक बार फिर बॉलीवुड पर निशाना साधा है. कंगना ने जस्टिस हेमा कमेटी रिपोर्ट पर भी अपनी बात रखी है.

इंडस्ट्री में लोग जलते हैं- कंगना रनौत

कंगना रनौत ने फिल्म इमरजेंसी की प्रमोशन के दौरान बॉलीवुड को जमकर कोसा है. कंगना ने कहा है कि बॉलीवुड एक होपलेस प्लेस बन गआ है, जहां टैलेंटेड लोगों का गला घोटा जाता है. एक इंटरव्यू में कंगना ने साफ-साफ कहा है कि बॉलीवुड में कई एक्टर्स का करियर इसलिए बर्बाद हो गया क्योंकि उनसे जलने वाले इंडस्ट्री में खूब भरे हैं. कंगना ने कहा, कुछ नहीं होने वाला इनका, एक तो टैलेंट से यह जलते हैं, जो भी इनको टैलेंटड दिखता है, यह उसके पीछे पड़ जाते हैं और फिर उसका करियर खत्म करके ही दम लेते हैं, उनके खिलाफ पीआर टीम को बैठाकर उन्हें बदनाम करते हैं. कंगना ने कहा कुछ लोग उनसे भी जलते हैं.

इंदिरा गांधी पर क्या बोलीं कंगना?

वहीं, एक पॉपुलर टीवी चैनल को दिए एक इंटरव्यू में कंगना ने देश की पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी पर बोलते हुए कहा, 'इंदिरा गांधी देश की सबसे चहेती नेता थीं, लेकिन उनसे नफरत भी उतनी ही की जाती थी, उनका जीवन शेक्सपियर की एक भव्य त्रासदी की तरह था और मुझे वह पसंद है'. बता दें, कंगना रनौत फिल्म इमरजेंसी में इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी. फिल्म इमरजेंसी 6 सितंबर 2024 को रिलीज होगी.

हेमा कमेटी रिपोर्ट पर कंगना रनौत

बीती 19 अगस्त 2024 को जस्टिस हेमा कमेटी ने एक रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का काला सच सामने आया था. रिपोर्ट के मुताबिक, मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस संग यौन शोषण की बात कही गई है. इस कमेटी पर अब कंगना ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, 'वह 6 साल से इसे छिपा रहे थे, वह इसे दबाकर बैठे थे, मुझे इंडस्ट्री के बारे में कुछ नहीं कहना, यह एक होपलेस प्लेस है'. कंगना ने फिल्म इंडस्ट्री की स्थिति पर भी बात की और लिंगवाद व महिलाओं के शोषण के मुद्दों को दबाने पर निराशा व्यक्त की.

ये भी पढे़ं :

'इमरजेंसी' की रिलीज पर मंडराया संकट, कंगना रनौत को लीगल नोटिस, फिल्म पर बैन की उठी मांग - Kangana Ranaut

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस के यौन शोषण पर खुशबू सुंदर का लंबा नोट, अभिनेत्री ने सुनाई आपबीती - Actress Khushbu on Hema Committee

AMMA से इस्तीफा देने के बाद एक्टर सिद्दीकी के खिलाफ दर्ज हुआ रेप केस, जानें पूरा मामला - Actor Siddique


Last Updated : Aug 28, 2024, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details