दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'बोल तो ऐसे रहे हो, जैसे वो स्वामी विवेकानंद है', कंगना रनौत का रणबीर कपूर पर नया तंज - Kangana Ranaut - KANGANA RANAUT

Kangana Ranaut on Ranbir kapoor : कंगना रनौत आए दिन अपने बयानों से देश के माहौल को गरमा रही हैं. अब कंगना रनौत ने एक बार फिर रणबीर कपूर पर निशाना साधा है. कंगना ने रणबीर कपूर पर ऐसा तंज कसा है, जो एक्टर के फैंस को बुरा लग सकता है.

Kangana Ranaut
कंगना रनौत और रणबीर कपूर (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 31, 2024, 10:52 AM IST

मुंबई :कंगना रनौत ने जब से राजनीति ज्वॉइन की है, तब से वह लगातार विवादों में छाई हुई हैं. कंगना इन दिनों किसानों पर अपने विवादित बयान और फिल्म इमरजेंसी से चर्चा में हैं. कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को सेंसर बोर्ड से अभी तक सर्टिफिकेट नहीं मिला है और फिल्म आगामी 6 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. इस बात से कंगना बेहद नाराज हैं और सोशल मीडिया पर आकर अपना दुख भी जाहिर किया है. इस बीच कंगना रनौत एक के बाद एक इंटरव्यू में जा रही हैं और अपने बयानों से चर्चा में आ रही हैं. अब कंगना रनौत ने एक बार फिर रणबीर कपूर पर निशाना साधा है.

दरअसल, कंगना रनौत ने काफी समय पहले अपने एक्स हैंडल (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में बॉलीवुड एक्टर रणबीर को 'सीरियल स्कर्ट चेज़र' का नाम दिया था. कंगना रनौत के इस बयान ने बॉलीवुड में खलबली मचा दी थी. वहीं, अब अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में जब कंगना से उनके इस बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने फिर ऐसा बयान दिया, जो एक बार फिर बॉलीवुड में खलबली मचाने वाला है.

सोशल मीडिया पर वायरल इस इंटरव्यू में जब कंगना से पूछा गया, 'बॉलीवुड के लोग प्रोटीन खाते हैं, इसलिए उनका दिमाग खराब होता है'. इसके जवाब में कंगना ने कहा, 'मैंने बिल्कुल कहा और मैं इस बात पर अडिग हूं'. इसके बाद पूछा गया, 'आपने करण जौहर को चाचा चौधरी कहा था.' इस पर कंगना ने कहा, 'ये लोग मुझे चैन से रहने नहीं देते, तो मैं भी इन्हें चैन से नहीं रहने दूंगी'.

फिर कंगना रनौत से पूछा गया, 'आपने रणबीर कपूर को सीरियल स्कर्ट चेजर कहा था'. इस पर कंगना रनौत ने तपाक से बोला, 'आप तो ऐसे बोल रहे हो जैसे वो स्वामी विवेकानंद हो'. आयुष्मान खुराना को चापलूस कहने वाले सवाल पर कंगना रनौत ने कहा, 'अगर कोई स्टार सीधी बात कह दे, तो वो सबसे खराब लग जाता है'. कंगना ने स्टारकिड्स पर उबले हुए अंडे कहने पर भी अपना जोरदार रिएक्शन दिया.

क्या था कंगना रनौत का रणबीर कपूर पर पोस्ट

बता दें साल 2020 में कंगना रनौत ने अपने एक्स पोस्ट में रणबीर कपूर को लेकर लिखा था, 'रणबीर कपूर एक सीरियल स्कर्ट चेजर है, लेकिन कोई भी उन्हें बलात्कारी कहने की हिम्मत नहीं करता है, दीपिका एक स्वघोषित मानसिक बीमारियों की रोगी हैं, लेकिन कोई भी उन्हें साइको या विच नहीं कहता है, यह नाम कॉलिंग केवल आउटसाइडर्स के लिए रखे हैं, जो छोटे शहरों और हंबल फैमिली से आते हैं.'

बता दें, इस वक्त कंगना रनौत के फैंस की नजर फिल्म इमरजेंसी पर टिकी हुई है. फिल्म की रिलीज डेट 6 सितंबर है और फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने रोक लगा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details