हैदराबाद:बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी नेता कंगना रनौत एक बार फिर बड़े पर्दे पर आ रही हैं. कई फ्लॉप के बाद कंगना अपनी मच अवेटेड पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' से सिनेमाघरों में लौट रही हैं. फिल्म इमरजेंसी का आज 14 अगस्त को ट्रेलर रिलीज हुआ है. वहीं, ट्रेलर लॉन्चिंग पर कंगना रनौत ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही लाइफ पर खुलकर बोला है. बीते लोकसभा चुनाव 2024 में बतौर बीजेपी उम्मीदवार जीत दर्ज करने के बाद कहा जा रहा था कि कंगना रनौत फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ देंगी. इस पर अब कंगना ने अपने स्टैंड क्लियर कर दिया है. साथ ही कंगना रनौत ने बॉलीवुड के तीनों खान (शाहरुख, सलमान और आमिर खान) को लेकर बड़ा बयान भी दिया है.
शाहरुख-सलमान- आमिर को डायरेक्ट करना चाहती हैं कंगना
बता दें, कंगना रनौत ने इमरजेंसी की ट्रेलर लॉन्चिंग पर आज 14 अगस्त को जब उनसे शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान को प्रोड्यूस करने और उनके साथ फिल्म बनाने पर सवाल किया गया था, तो कंगना ने कहा, 'मैं बॉलीवुड के तीनों खान को प्रोड्यूस और डायरेक्ट करना चाहूंगी, मैं उनके टैलेंट साइड को दर्शकों को दिखाना चाहूंगी, जिसमें वह खुलकर एक्ट कर सकेंगे, अच्छे लुक के साथ कुछ ऐसा करेंगे, जो समाज में एक नया संदेश देंगे, मैं इस तरह की फिल्म बनाना चाहती हूं, मुझे लगता है कि ये तीनों बहुत ही टैलेंटेड हैं, इन्होंने फिल्म इंडस्ट्री का खूब नाम रोशन किया है, हमें इनका आभारी होना चाहिए, उनके लाखों- करोड़ों फैंस हैं, तीनों में कमाल का टैलेंट हैं, जो अभी तक दिखाया नहीं गया है, लेकिन मैं इसे दिखाना चाहती हूं.'
इरफान खान के साथ काम ना करने का मलाल
वहीं, कंगना ने लॉन्चिंग पर दिवंगत एक्टर इरफान खान को भी याद किया और कहा है कि वह कभी उनके साथ काम नहीं कर सकीं, इसका उन्हें उम्रभर पछतावा रहेगा, वह मेरे फेवरेट खान हैं, मैं उन्हें हमेशा मिस करूंगी.
सलमान खान पर क्या बोलीं कंगना?
बता दें, कंगना रनौत ने तीनों खान में से आज तक किसी के साथ भी काम नहीं किया है. कंगना ने सलमान खान को लेकर कहा है, अगर सलमान जी को देखें उनकी कितनी फैन फॉलोइंग हैं, लोग उनसे कितना प्यार करते हैं, मुझे लगता है कि वह सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले स्टार हैं, जिन लोगों को उनसे प्यार है और जिन लोगों की आंखों में वह खटकते हैं, वो तो उनसे नफरत करेंगे ही, जो लोग उनके कॉम्पिटिशन के हैं, या फिल्म इंडस्ट्री की बात करते हैं, तो ऐसे लोगों की आंखों में वह खटकेंगे.