मुंबई :लोकसभा चुनाव 2024 के बीच इंडियन ओवरसीज कांग्रेस अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने ऐसा बयान दिया है, जिसे लेकर बीजेपी विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर हावी हो गई है. सैम ने एक इंटरव्यू में भारतीयों पर एक आपत्तिजनकर टिप्पणी की है, जिसपर विवाद खड़ा हो गया है. सैम ने उत्तर भारत के लोगों की तुलना गोरों, पश्चिम में रहने वालों की तुलना अरब, पूर्वी लोगों की चीन और दक्षिणी लोगों की तुलना अफ्रीकियों से कर दी है.
अब चुनाव के बीच बीजेपी इस कांग्रेस नेता के इस बयान का पूरा फायदा उठाने में लग गई है. सैम के इस बयान की वजह से बीजेपी ने कांग्रेस की विचारधारा पर ही सवाल खड़ा कर दिया है. इधर, लोकसभा चुनाव 2024 में बतौर बीजेपी उम्मीदवार और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी सैम पर अलग से हमला बोल रही हैं.
सैम को कंगना ने कह डाला पक्षी
हिमाचल प्रदेश की हाई-प्रोफाइल सीट मंडी से चुनाव लड़ रहीं कंगना रनौत ने सैम के बयान को अपने एक्स हैंडल पर शेयर कर उन्हें पक्षी तक कह डाला है. कंगना रनौत ने पोस्ट में में लिखा है, कांग्रेस अंकल सैम ने कहा कि दक्षिणी लोग अफ्रीकन, पूर्वी लोग चीनी, उत्तरी भारत के लोग गोरे (अंग्रेज) और पश्चिमी भारत के लोग अरबी लगते है, लेकिन मैं हैरान हूं कि अंकल सैम भारत के किस हिस्से से ताल्लुक रखते हैं, क्योंकि उनका लुक एक आदमी से ज्यादा पक्षी का लगता है'
कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए- कंगना