मुंबई:मुंबई: इमरजेंसी को लेकर चल रहे विवाद के बीच कंगना रनौत ने अपनी नई फिल्म इमरजेंसी अनाउंस कर दी है जिसका टाइटल है भारत भाग्य विधाता. कंगना को अभी भी अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' को रिलीज करने के लिए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से ग्रीन सिग्नल मिलने का इंतजार है. लेकिन इसी बीच उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म भारत भाग्य विधाता की अनाउंसमेंट कर दी है. फिल्म में आम लोगों के संघर्ष और उनकी उपलब्धियों को दिखाया जाएगा.
ब्लू-कॉलर मजदूरों पर आधारित फिल्म
कंगना रनौत की यह फिल्म हमारे देश को आकार देने वाले ब्लू-कॉलर मजदूरों के संघर्ष पर बनी है. जिसमें उन गुमनाम नायकों के प्रयास को दिखाया गया है जिन्हें ज्यादा पहचान नहीं मिली लेकिन उनका काम देश के विकास में काफी महत्वपूर्ण रहा है.इस फिल्म को मनोज तापड़िया निर्देशित करेंगे. बबीता आशिवाल (यूनोइया फिल्म्स) और आदि शर्मा (फ्लोटिंग रॉक्स एंटरटेनमेंट) द्वारा इसे प्रोड्यूस किया जा रहा है.