मुंबई: एक्टर और फिल्म मेकर कमल हासन हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म इंडियन 2 के ऑडियो लॉन्च पर नजर आए जहां उन्हें थोड़ा पॉलीटिकल होते देखा गया. जब वह शनिवार शाम को चेन्नई में अपनी आगामी रिलीज 'इंडियन 2' के ऑडियो लॉन्च इवेंट में शामिल हुए. इस इवेट में जब उनसे पूछा गया कि वर्तमान समय में भारतीय होने का क्या मतलब है, इस पर एक जोशीला भाषण देने के लिए एक्टर ने माइक संभाला. उन्होंने सदियों पुरानी 'फूट डालो और राज करो' नीति के बारे में बात की और सवाल किया कि एक तमिल को देश पर शासन क्यों नहीं करना चाहिए.
'फूट डालो और राज करो' नीति नहीं चलेगी: कमल हासन
इंडियन 2 टीम को धन्यवाद देने के बाद एक्टर ने कहा, 'अंग्रेजों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली फूट डालो और राज करो की नीति अब काम नहीं कर सकती. उन्होंने कहा, ' जब अंग्रेजों की आखिरकार रणनीति विफल हो गई तो उन्हें देश छोड़कर जाना पड़ा, अगर यही काम यहां के लोग भी करते हैं तो उन्हें याद रखना होगा कि उनके पास वापस जाने के लिए कोई जगह नहीं है'.