हैदराबाद: नाग अश्विन की निर्देशित फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' ने भारत में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. शानदार शुरुआत के बाद अब प्रभास स्टारर की फिल्म के कलेक्शन में कमी देखी जा रही है. बीते कुछ दिनों से 'कल्कि 2898 एडी' की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है.
सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अभी तक कुल 529.25 करोड़ रुपये की कमाई की है. बीते रविवार को जहां फिल्म ने 11.35 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वहीं 13वें दिन मंगलवार को फिल्म ने 3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9 करोड़ रुपये की कमाई की है.
कल्कि 2898 एडी के 529.25 करोड़ रुपये के घरेलू कलेक्शन में तेलुगू वर्जन का 250.25 करोड़ रुपये, हिंदी का 224.65 करोड़ रुपये, तमिल का 31 करोड़ रुपये और कन्नड़ का 4.25 करोड़ रुपये का योगदान है. इसके अलावा मलयालम वर्जन ने भी 19.3 करोड़ रुपये जमा किए हैं.